इसे कहते हैं न्याय : भू-माफिया 29 साल से 34 लोगों को नहीं दे रहा था जमीन का कब्जा, कलेक्टर ने खुद खड़े रह कर दिलवा दिया, CM शिवराज बोले- बधाई हो
रतलाम कलेक्टर ने शनिवार को 29 साल से अपने कब्जे नहीं पा सके लोगों को कलेक्टर के न्याय ने महज चंद मिनटों में ही कब्जा दिलाया दिया।
25 करोड़ रुपए की जमीन वास्तविक हकधारकों को दिलवाई, लोगों ने सीएम शिवराज और कलेक्टर का जताया आभार
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । संवेदनशील कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का न्याय फिर देखने मिला। 29 साल से जिन 34 वास्तविक हकधारकों को भू-माफिया जमीन का कब्जा नहीं दे रहा था, उन्हें कलेक्टर ने शनिवार को खुद मौके पर खड़े रह कर कब्जा दिलवा दिया। कलेक्टर द्वारा वास्तविक मालिकों को दिलवाई जमीन तकरीबन 25 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।

कलेक्टर सूर्यवंशी के निर्देशन में शनिवार को रतलाम शहर में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने 34 पीड़ितों को उनके भूखंडों पर कब्जा दिलाया। कार्रवाई शहर की सूरजमल जैन कॉलोनी के पास स्थित भूमि पर की गई। पांच बीघे में स्थित भूखंडों का कुल मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी के अलावा एसडीएम संजीव केशव पांडेय, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार के. बी. शर्मा, मनोज परमार, पटवारी, कोटवार, भूखंडधारक मौजूद रहे।

एसडीएम पांडेय ने बताया कि 34 भूखंडधारक लंबे समय से अपने भूखंड पर कब्जे के लिए परेशान थे। पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर जनसुनवाई तक शिकायत एवं आवेदन किए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा भूखंडों की विस्तृत छानबीन करके शनिवार को उनके वास्तविक खरीदारों को भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया। अपने भूखंड पाकर प्रसन्न हुए पीड़ितों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया जिनके सुशासन एवं निर्देश पर पीड़ितों को न्याय मिला मिल सका।
1994-95 के बाद से नहीं दे रहे थे जमीन
एसडीएम पांडेय ने बताया कि वर्ष 1994 के बाद भू-माफिया अहसान मुकाती द्वारा खरीददारों को भूखंड उपलब्ध कराए जाने थे लेकिन बाद में उपलब्ध नहीं कराए गए। ऐसे खरीददारों ने अपने भूखंड के लिए लोग परेशान थे। कलेक्टर की सक्रियता से शनिवार को कब्जा मिलने पर लोगों ने मुख्यमंत्री तथा प्रशासन को दिल से धन्यवाद दिया।
कॉलोनी का नाम हमारे मुख्यमंत्री मामाजी के नाम पर रखेंगे
लंबे समय बाद अपनी जमीन पर कब्जा पाकर प्रसन्न हुए आशीष पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई का ही परिणाम है कि हम लोगों को अपने प्लॉट पर कब्जा मिल गया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी कॉलोनी का नाम अपने प्रिय मामाजी मुख्यमंत्री चौहान के नाम पर 'मामाजी कॉलोनी' रखेंगे
सीएम ने पीठ थपथपाई, बधाई दी
रतलाम में भू-माफिया के विरुद्ध हुई इस बड़ी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से रतलाम कलेक्टर और प्रशासन को बधाई दी।

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
