शिक्षकों के सम्मान व मेहनत को परिभाषित करता ‘टेक्निकल टीचर’ फिल्म का गीत ‘राष्ट्र का सम्मान हमसे है...’ लॉन्च, देखें वीडियो...

शिक्षक दिवस के मौके पर ईशान फिल्म प्रोडक्शन की आने वाली वाली फिल्म टेक्निकल टीचर का शिक्षकों के महत्व को बताने वाले गीत की लॉन्चिंग की गई।

शिक्षकों के सम्मान व मेहनत को परिभाषित करता ‘टेक्निकल टीचर’ फिल्म का गीत ‘राष्ट्र का सम्मान हमसे है...’ लॉन्च, देखें वीडियो...
ईशान फिल्म प्रोडक्शन की हरीश दर्शन शर्मा कृत फिल्म टेक्निकल टीचर का गीत लॉन्च।

शिक्षक दिवस के मौके पर रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष गोस्वामी ने किया लॉन्च, मल्टी टैलेंटेड हरीश दर्शन शर्मा हैं फिल्म के निर्माता

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ‘तोतली जुबान से कविता जो सुनवाते, नन्हे-नन्हे हाथ से तबला जो बजवाते, इस धरा का मान हमसे है, राष्ट्र का सम्मान हमसे है, गीता का ज्ञान हमसे है, तेरी पहचान हमसे है...।’ शिक्षकों के सम्मान और उनकी मेहनत को परिभाषित करते इस खूबसूरत गीत की समारोह पूर्वक लॉन्चिंग शिक्षक दिवस (5 सितंबर, 2023 मंगलवार) को हुई।

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान बना चुके रतलाम के युवा निर्माता, निर्देशक, लेखक, संगीतकार और गीतकार हरीश दर्शन शर्मा की नई फिल्म ‘टेक्निकल टीचर’ का यह गीत रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने क्लिक कर लॉन्च किया। रतलाम प्रेस क्लब फिल्म का मीडिया पार्टनर है। शिक्षकों को समर्पित गीत को स्वर दिया दलविंदर सिंह गुरुदत्ता और संगीत हरीश दर्शन शर्मा का है।

गीत की लॉन्चिंग के मौके पर रतलाम प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला, अदिति मिश्रा, फिल्म में महत्वपूर्ण और सशक्त भूमिका निभाने वाले कलाकार डॉ. पवन मजावदिया, प्रकाश गोलानी, हर्ष शर्मा ‘मेडी’, आकांक्षा शर्मा, नीति शर्मा, स्क्रीनप्ले राइटर अमजद खान, ईशान शर्मा आदि मौजूद रहे। खास बात यह है कि इस गीत को फिल्म में अभिनय करने वाली कलाकार नोएडा की आकांक्षा शर्मा ने ही लिखा है। पत्रकारिता से जुड़ी आकांक्षा ने फिल्म के कई डॉयलॉग भी रचे हैं।

बेटियों की समस्या और तकनीक पर फोकस

हरीश दर्शन शर्मा की आने वाली फिल्म ‘टेक्निकल टीचर’ बेटियों की आज के दौर में वास्तविक स्थिति और आज तक मौजूद समस्याओं के साथ तकनीक के बेहतर उपयोग और सकारात्मक होने के लाभ पर फोकस करती है। फिल्म की कहानी तो मजबूत है ही, इसका म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर और दमदार डॉयलॉग और बेहतर बनाते हैं। शर्मा ने बताया कि इस फिल्म में वास्तविक दृश्यों से प्रेरित सिनेमा को गढ़ने की कोशिश की गई है। फिल्म में ज्यादातर स्थानीय कलाकारों ने ही काम किया है। इसके दृश्य भी रतलाम और आसपास की खूबसूरत लोकेशन्स पर ही फिल्माए गए हैं।

बता दें कि मल्टीटैलेंटेड कलाकार हरीश दर्शन शर्मा सीमित संसाधनों, स्थानीय कलाकारों के साथ पूर्व में भी कई फिल्में बना चुके हैं जो राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कृत हो चुकी हैं। इनमें मालवा मराठा और एहसास जैसी फिल्में प्रमुख हैं।