वायु सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश, CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 14 लोग थे सवार, 13 की मौत, रावत गंभीर

तमिलनाडु के सुलुर में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें रावत और उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सीडीएस रावत की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है।

वायु सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश, CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 14 लोग थे सवार, 13 की मौत, रावत गंभीर
तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुआ भारतीय वायु सेना का विमान।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहि 14 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि वायु सेना द्वारा की जा चुकी है। वहीं सीडीएस रावत स्थिति अभी भी काफी नाजुक बताई जा रही है। शवों की पहचान के लिए डीएनए करवाना पड़ सकता है।

हादसा बुधवार को पर्वतीय नीलगिरि जिले के पास कुन्नूर में हुआ। जहां हादसा हुआ वहां काफी घना जंगल है। वायु सेना का हेलिकॉप्टर सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था। बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने के कारण नंजप्पनचथिराम इलाके में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हदसा जोरदार धमाके के साथ हुआ था। हेलिकॉप्टर में आग की लपटें उठती देखी गईं।

हादसे को लेकर भारतीय वायु सेना का ट्वीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

सूत्रों के अनुसार हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। शवों की स्थिति काफी खराब थी। बुरी तरह झुलसे सीडीएस बिपिन रावत को सेना द्वारा मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है। बता दें, कि- दो इंजन वाला यह Mi-17V5 हेलिकॉप्टर वायुसेना का होकर वीआईपी है। यह काफी भरोसेमंद हेलिकॉप्टर माना जाता है। भारतीय वायु सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही सेना के अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई गई। दुर्घनाट को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने साउथ ब्लॉक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की। वे सीडीएस रावत के घर पहुंचे और परिजन से मिलने के बाद संसद के लिए रवाना हो गए।

सेना के हेलिकॉप्टर में ये थे सवार

बुधवार को दिल्ली से सुलुर के लिए सेना का हेलिकॉप्टर रवाना हुआ था। इसमें जनरल बिपिन रावत के अलावा पत्नी मधुलिका रावत सवार थे। ब्रिगेडियर एल. एस. लिदर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई. तेजा और हवालदार सतपाल भी थे। बताया जा रहा है कि 14 में से 13 के शव बरामद हो चुके हैं। शवों की हालत ज्यादा खराब होने से पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। अतः सेना द्वारा डीएनए कराने की बात कही जा रही है। वहीं सीडिएस रावत की हालत नाजुक हैं।

एयरचीफ मार्शल चौधरी घटनास्थल रवाना, सरकार कल देगी अधिकृत बयान

एयरचीफ मार्शल वी. आर. चौधरी भी सुलुर के लिए रवाना हो गए। उन्हें रक्षामंत्री सिंह ने तत्काल घटनास्थल पहुंचने के लिए कहा था। चौधरी सिंह को मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे। मामले में सरकार द्वारा अधिकृत बयान 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा। हालांकि इससे पहले बुधवार को ही संसद में रक्षामंत्री बोलने वाले थे लेकिन विभिन्न बैठकों में व्यस्त रहे।