आचार्य जयंतसेन सुरीश्वरजी की छठी पुण्यतिथि पर हुए विभिन्न आयोजन, सामूहिक सामयिक और गुणानुवाद सभा के साथ गोसेवा भी हुई

आचार्य जयंतसेन सुरीश्वर जी का पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। इमस मौके पर गुणानुवाद सभा सहित धार्मिक आयोजन और सेवा के कार्य हुए।

आचार्य जयंतसेन सुरीश्वरजी की छठी पुण्यतिथि पर हुए विभिन्न आयोजन, सामूहिक सामयिक और गुणानुवाद सभा के साथ गोसेवा भी हुई
आचाय श्री जयंत सेन सुरीश्वर जी की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य करते अनुयायी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम नगर की पुण्य धरा जयंतसेन धाम पर अपना अंतिम चातुर्मास करने वाले आचार्य श्री जयंतसेन सुरीश्वर जी म.सा. के छठे वार्षिक पुण्य दिवस पर गोसेवा, सामूहिक सामायिक, गुणानुवाद सभा सहित विभिन्न आयोजन किए गए। इस मौके पर पक्षियों के जल पीने हेतु सकोरे वितरण के साथ ही जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र तथा चुन्नियों का वितरण किया गया।

रतलाम परिषद परिवार आचार्यश्री पुण्यतिथि पर सभी अनुष्ठान और आयोजन पूज्य गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेन सुरीश्वर जी म.सा., पूज्य आचार्य जयरत्न सुरीश्वर जी म.सा. के आशीर्वाद से संपन्न हुए। सुबह त्रिवेणी स्थित गोशाला में गोसेवा की गई। तत्पश्चात कोठारीवास स्थित नीमवाला उपाश्रय में सामूहिक सामायिक, गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ। पक्षियों के पीने हेतु जल पात्र (सकोरे), तीर्थ स्थान पर वृद्धजन हेतु व्हीलचेयर एवं सधर्मिक बंधु को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। मंदिरों में सिर ढकने हेतु चुन्नियां भी वितरित की गईं। समाजजन ने पुण्य सम्राट की आरती उतारी गई।

दोपहर मे अ. भा. श्री राजेंद्र जैन नवयुवक, तरुण, महिला, बहू, बालिका परिषद परिवार द्वारा त्रिस्तुतिक श्री संघ रतलाम के वर्षीतप के आराधकों की तप अनुमोदना निमित्त चौबीसी, बहुमान तथा बियासना का आयोजन नीमवाला उपाश्रय में हुआ। संचालन परिषद सचिव कमलेश भण्डारी ने किया। आभार अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका ने माना। 

ये रहे मौजूद

गुणानुवाद सभा मे श्री संघ अध्यक्ष राजेंद्र लुणावत, सचिव निर्मल कटारिया, परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका, राष्ट्रीय मंत्री राजकमल दुग्गड़, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय सुराणा, पूर्व अध्यक्ष सतीश खेड़ावाला, डॉ. नरेंद्र मेहता, डॉ. निर्मल मेहता, अभय सकलेचा, पंकज राठौर, राजेश खाबिया, श्री संघ ट्रस्टी उपेंद्र कोठारी, शांतिलाल मालक, नीलेश लोढ़ा, प्रवीण संघवी, प्रो. विजय कुमार जैन, राजेंद्र खाबिया, श्रेणिक सकलेचा, सुनील गांधी, विनोद गादिया, सन्नी पोरवाल, महिला परिषद अध्यक्ष चंदा चौरड़िया, सचिव रीना आंचलिया, सारिका डूंगरवाल, बहू परिषद अध्यक्ष सुनीता दुग्गड़, रीना गांधी, तरुण परिषद अध्यक्ष भूपेश कटारिया, राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री अक्षत ओरा, बालिका परिषद अध्यक्ष स्नेहा गुगलिया एवं संघ के गणमान्य महिला पुरुष, तरुण, एवं बालिका भारी संख्या मे समाज जन उपस्थित रहे।