हत्या का खुलासा : जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने पर नविवाहिता ने जड़ा थप्पड़ तो पूर्व प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट, गहने भी लूटे
रतलाम जिले के बजाना क्षेत्र में नव विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर किया है। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

बाजना के जंगल में नवविवाहिता का शव मिलने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया खुलास, आरोपी गिरफ्तार
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के जनजातीय बहुल इलाके बाजना के जंगल में मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। उसकी पूर्व प्रेमी ने कर दी थी। वह युवती के गहने भी लूट ले गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया नवविवाहिता का शव 12 जनवरी को बाजना क्षेत्र के जंगल से मिला था। युवती की शिनाख्त प्रमिला पति भारत डोडियार (22) के रूप में हुई थी। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का होने से प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। जांच में पता चला कि प्रमिला का विवाह 16 दिसंबर 23 को ग्राम चंद्रगढ़ के भारत डोडियार के साथ हुआ था। 8 फरवरी को पति भारत और फूफा ससुर मनोहर प्रमिला को मायके इमलीपाड़ा छोड़ने आए थे। दोनों उसे बजाना में बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए थे। इसके बाद से ही प्रमिला लापता थी।
8 फरवरी को ही ले गया था युवती को और कर दी थी हत्या
जांच के दौरान पुलिस ने प्रमिला के पति भारत और बहन हुराबाई डामर गवालगढ़ थाना शिवगढ़ से पूछताछ की। पता चला कि राजू खराड़ी नामक एक शादीशुदा युवक प्रमिला की शादी से पहले से उसके पीछे पड़ा था। वह प्रमिला पर अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रहा था। इस पर पुलिस ने आरोपी राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 8 फरवरी को ही प्रमिला को अपने साथ घटनास्थल (जहां शव मिला था) ले गया था। वहां उसने अपने परिचित मुन्ना को बोलोरो वाहन लेकर बाजना आने के लिए कहा। इसके बाद वह युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। इस पर युवती ने विरोध किया और राजू को चांटा जड़ दिया। इससे नाराज आरोपी राजू ने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके चांदी के गहने भी लूट कर ले गया। पुलिस ने आरोपी से मृतका के गहने भी बरामद कर लिए हैं।