राज्यपाल मंगूभाई पटेल 17 अगस्त को रतलाम आएंगे, सैलाना में छात्रावास व म्यूजियम का अवलोकन और बच्चों से संवाद करेंगे

मप्र के राज्यपाल मंगूबाई पटेल 17 अगस्त को रतलाम में विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे 18 अगस्त को सुबह रतलाम से रवाना होंगे।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल 17 अगस्त को रतलाम आएंगे, सैलाना में छात्रावास व म्यूजियम का अवलोकन और बच्चों से संवाद करेंगे
मंगूभाई छगनभाई पटेल (राज्यपाल- मप्र)

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 17 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। वे जिले के सैलाना में छात्रावास, म्यूजियम, कैक्टस गार्डन का अवलोकन करने के साथ ही बच्चों से संवाद भी करेंगे।

जानकारी के अनुसार राज्यपाल पटेल  दोपहर 2.30 बजे बंजली हवाई पट्टी पहुंचेंगे। 2.35 बजे सैलाना प्रस्थान करेंगे एवं 2.55 बजे कन्या शिक्षा परिसर तथा उत्कृष्ट बालक सीनियर छात्रावास पहुंचकर परिसर अवलोकन तथा विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

राज्यपाल 3.35 बजे सिकल सेल एनीमिया कैम्प स्थल एवं स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर अवलोकन एवं नागरिकों से संवाद करेंगे। वे सायं 4.40 बजे कैक्टस गार्डन तथा विक्रमसिंह म्यूजियम पहुंचकर अवलोकन करेंगे। सायं 5.25 बजे ग्राम राजाखोरी के आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचकर अवलोकन एवं बच्चों से संवाद करेंगे। शाम 5.50 बजे ग्राम लिमड़ीपाड़ा पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का अवलोकन तथा ग्रामीणों से संवाद करेंगे।

राज्यपाल का इसी दिन सायं 6.50 बजे सर्किट हाउस रतलाम आगमन होगा। यहां शाम 7.00 बजे अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे। सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम पश्चात राज्यपाल 18 अगस्त को सुबह 8.00 बजे रतलाम से प्रस्थान कर जाएंगे।