वरिष्ठता बहाली मंच ने प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना और वरिष्ठता प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

संविदा शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से गणना करने की मांग को लेकर शिक्षक लामबंद हैं। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

वरिष्ठता बहाली मंच ने प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना और वरिष्ठता प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपते शिक्षक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । वरिष्ठता बहाली मंच की रतलाम रतलाम जिला इकाई ने सभी संगठनों के साथ मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करते हुए वरिष्ठता प्रदान करने की मांग की। 

ज्ञापन नवीन शिक्षक संवर्ग के अध्यापकों और शिक्षकों ने ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि श्री चावड़ा को सौंपा। इसमें बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 21 जनवरी 2018 को अध्यापक शिक्षक संवर्ग को पुराने शिक्षकों के समान समस्त लाभ देने की घोषणा की थी। इसमें आदेश के समय अधिकारियों ने 1998, 2001, 2006, 2009, 2015 में भर्ती अध्यापक शिक्षकों की 1-7-2018 में संविलियन के स्थान पर नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति प्रदान कर दी थी। प्रथम नियुक्ति दिनांक से पुरानी सेवा को शून्य कर दिवंगत व सेवानिवृत्त शिक्षकों को समस्त आर्थिक लाभ से वंचित कर दिया गया था। इसके चलते 26 फरवरी को भोपाल में सम्मेलन आयोजित कर मुख्यमंत्री से समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया जाएगा।

ये शिक्षक रहे मौजूद

परसराम कापड़िया (लोटन यात्री), संजय द्विवेदी (मप्र शिक्षक संघ तहसील अध्यक्ष), यूनुस जिंदरान (राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली जिलाध्यक्ष), चरणसिंह चौधरी (संविदा महासंघ जिलाध्यक्ष), प्रहलाद गेहलोत (पूर्व जिलाध्यक्ष अपाक्स), देवचंद डामर (ब्लॉक अध्यक्ष, ताल), सुधा शर्मा (सेवानिवृत्त शिक्षिका अध्यक्ष), चंपालाल धाकड़,  राजेश ढाके, रामेश्वर सोनार्थी, प्रेरणा मुनिया, ज्योति बनोधा, ललिता कटारा, अश्विन अवस्थी, वालसिंह खराड़ी, जितेन्द्र जोशी, दयाराम जामुनिया, लक्ष्मन झोडिया, गौतम झोडिया सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।