विभाजित भूखण्डों पर निर्माण के लिए नियम में जल्द संशोधन के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
विधायक चेतन्य काश्यप ने विभाजित भूखंडों पर निर्माण की अनुमति जारी करने की व्यवस्था देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विभाजित भूखण्डों पर निर्माण के लिए नियमों में संशोधन की मांग को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप (MLA Chetanya Kashyap) ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान (Shivraj Singh Chauhan) को पत्र लिखा है। इसमें आवासीय कॉलोनियों में विभाजित भूखण्डों के निर्माण (Permission for divided plots) के लिए म. प्र. भूमि विकास नियम में संशोधन कर अनुमति प्रदान करने की मांग की गई है। पत्र की प्रतिलिपि नगरीय आवास एवं विकास मंत्री भूपेन्द्रसिंह को भी भेजी है।
विधायक काश्यप ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि आपके द्वारा 9 जुलाई 2022 को रतलाम प्रवास के दौरान धानमण्डी की आमसभा में उपरोक्त नियम में संशोधन कर मध्यम वर्ग के नागरिकों को राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था। ऐसे में मध्यम वर्ग के अधिसंख्य नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए नियम में संशोधन कर कॉलोनियों के विभाजित भूखण्डों पर निर्माण एवं नामांतरण की अनुमतियां प्रदान करवाने की कार्रवाई की जाए।
विधायक काश्यप ने यह भी बताया कि वर्तमान नियम के अनुसार कॉलोनियों में आवासीय भूखण्डों का विभाजन किया जाना मान्य नहीं है। प्रदेश के अन्य नगरों के साथ-साथ रतलाम नगर में भी नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत अभिन्यास वाली कॉलोनियों के भूखण्डों के विभाजन बड़ी संख्या में होकर आम रहवासियों द्वारा विभाजित भूखण्ड खरीदे गए हैं। इन विभाजित भूखण्डों पर उपरोक्त नियम के अनुसार भवन अनुज्ञा नहीं हो रही है तथा नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा भी अनुमति नहीं दी जा रही है। इस कारण से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि नियम में परिवर्तन होता है तो मध्यम वर्ग से जुड़े हजारों परिवारों को राहत मिलेगी।