रतलाम : आलोट के वेयर हाउस से खाद लूटने के मामले में विधायक मनोज चावला सहित अन्य के विरुद्ध FIR दर्ज करवाने वाले भगतराम ने लगाई फांसी, मौत

मप्र के रतलाम जिले के आलोट में अक्टूबर में हुए खाद लूट कांड के फरियादी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।

रतलाम : आलोट के वेयर हाउस से खाद लूटने के मामले में विधायक मनोज चावला सहित अन्य के विरुद्ध FIR दर्ज करवाने वाले भगतराम ने लगाई फांसी, मौत
आलोट के वेयर हाउस से खाद लूटने के मामले में विधायक मनोज चावला सहित अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने वाले भगतराम ने लगाई फांसी।

आलोट का मामला, कांग्रेस विधायक चावला सहित अन्य पर दर्ज हुआ था केस, आरोपी विधायक अभी जेल में

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के आलोट में खाद लूटकांड के फरियादी गोदाम संचालक भागतराम यदु ने फांसी लगाकर जान दे दी। येदू की शिकायत पर आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला सहित अन्य के विरुद्ध लूट का केस दर्ज हुआ था। आरोपी विधायक चावला सहित अन्य जेल में हैं।

जानकारी के अनुसार भगतराम यदु की शिकायत पर आलोट विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्रसिंह जादौन के विरुद्ध गोदाम से खाद लूटने का केस दर्ज हुआ था। बीती रात फरियादी यदु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मंगलवार सुबह मिली। अभी यह पता नहीं चल सका है कि यदु ने फांसी किन कारणों और परिस्थितियों में लगाई।

गौरतलब है कि किसानों को खाद की किल्लत का हवाला देते हुए कांग्रेस ने गत 10 अक्तूबर 2022 को आलोट में प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रस विधायक चावला ने गोदाम का शटर खोलकर खाद लुटवा दी थी। गोदाम के स्टॉक का मिलान करने पर 28 बोरियां कम पाई गईं थी। मामले में कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन जेल में हैं। फरार चल रहे आरोपी विधायक चालवा ने कुछ दिनों पूर्व आत्मसमर्पण कर दिया था। तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं। फरियादी यदु की आत्महत्या से मामला एक बार फिर गरमा गया है। आलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है।