हे राम ! बजरंग बली के सामने महिला शरीर साधकों के प्रदर्शन पर मचा बवाल, कांग्रेस ने कहा- आयोजन स्थल को गंगाजल से करेंगे पवित्र

कांग्रेस ने शहर में आयोजित हुई 13वीं मिस्टर जूनियर राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को अश्लीलता की पराकाष्ठा बताया है। इसमें बजरंगबली के समक्ष अर्द्धनग्न महिलाओं के प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को आयोजन स्थल गंगाजल से पवित्र करने का ऐलान किया है।

13वीं मिस्टर जूनियर राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवादों में घिरी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में आयोजित हुई 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवादों की भेंट चढ़ गई। मंच पर हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा के सामने महिला शरीर साधकों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। कांग्रेस ने कहा है कि इसके पश्चाताप के लिए आयोजन स्थल को गंगाजल से पवित्र कर हनुमान चालीसा भी की जाएगी।

इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले दो दिनी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन स्थानीय विधायक सभाग्रह में किया गया। शनिवार को शुरू हुई स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। रविवार को दिनभर विभिन्न वर्गों के मुकाबलों में शरीर साधकों ने संगीत की धुन पर अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में 72 वर्ष तक के बुजुर्गों ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला शरीर साधकों ने भी बॉडी बिल्डिंग की विभिन्न कैटेगरी में पोज दिए जो विवाद का विषय बन गया। दरअसल सभी महिला शरीर साधक जिस मंच पर प्रदर्शन कर रहीं थीं उस पर बजरंग बली का आदम कर मूर्ति भी विराजित थी। सिर्फ बॉडी बिल्डिंग कास्ट्यूम पहने महिला शरीर साधक कई बार मूर्ति के आपास नजर आईं और उसके सामने से भी गुजरीं जिससे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

कांग्रेस ने बजरंग बली के सामने इस तरह महिलाओं के प्रदर्शन को अश्लीलता की पराकाष्ठा बताया है। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पारस सकलेचा ‘दादा’ ने जारी बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं महापौर द्वारा आराध्य श्री बजरंगबली जी की मूर्ति के सम्मुख सनातन धर्म एवं संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के नाम पर अश्लील प्रदर्शन किया गया। इससे शहरवासियों की धर्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। कांग्रेस का कहना है कि फिल्म पठान में फिल्माए भगवा रंग गीत पर बवाल मचाने वाली भाजपा के महापौर और पार्टी नेताओं द्वारा बजरंग बली के सामने ऐसा आयोजन कर अपनी कथनी-करनी साबित कर दी है।

हनुमान चालीसा के बाद पवित्र करेंगे सभागृह

कांग्रेस नेता जाट एवं सकलेचा ने बताया कांग्रेस द्वारा सोमवार को सुबह 11 बजे शहर के धानमंडी चौराहे पर हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सभी बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित विधायक सभाग्रह पहुंचेंगे। जिस सभाग्रह में सनातन धर्म एवं सांस्कृति का बजरंग बली के समक्ष मजाक उड़ाया गया उसे गंगाजल से पवित्र किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।