विधायक काश्यप व महापौर पटेल की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के बाद भव्य चुनरी यात्रा रवाना, आज तड़के श्री गढ़खंखाई माता को ओढ़ाई जाएगी चुनरी
111 फीट लंबी चुनरी की पद यात्रा मंगलवार देर शाम शुरू हो गई। यह 39 किमी का सफर कर 28 मार्च को तड़के माता रानी के दरबार पहुंचेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महलवाड़ा स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भव्य चुनरी पदयात्रा रवाना हुई। विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल सहीत बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। यात्रा के रूप में निकली 111 फीट की चुनरी आज (बुधवार) तड़के श्री गढ़खंखाई माता को चढ़ाई जाएगी।
चैत्र नवरात्रि की सप्तमी (मंगलवार) को शाम 5:30 बजे श्री पद्मावती माता मंदिर (राजमहल) पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां माता रानी की पूजा, अर्चना के बाद चुनरी चढ़ाई गई। इसके बाद श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पर मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। तत्पश्चात 111 भगवा ध्वजों के साथ 111 फीट लंबी चुनरी लेकर भक्तजन ने श्री गढ़खंखाई माता मंदिर राजापुरा के लिए कदम बढ़ाया। ये पदयात्री 39 किमी पैदल यात्रा कर वहां माता को चुनरी चढ़ाई जाएगी।
निःशुल्क किया रुद्राक्ष का वितरण
चुनरी यात्रा में वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित संजय शिवशंकर दवे ने"एक लाख ग्यारह हजार" अभिमंत्रित रुद्राक्ष का नि:शुल्क प्रसादी के रूप में वितरण किया। सामाजिक, धार्मिक एवं सहयोगी संगठनों द्वारा चुनरी यात्रियों के लिए रास्ते में 35 से अधिक स्थानों पर फरियाली, स्वल्पाहार, ठंडाई, चाय, पानी आदि की स्टॉल लगाकर व्यवस्था की।
इन रास्तों से होकर गुजरी पद यात्रा
चुनरी यात्रा श्री पद्मावती मंदिर राजमहल से पेलेस रोड, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, शिवगढ़ होते सुबह करीब 05 बजे श्री गढ़खंखाई माता मंदिर राजापुरा पहुंचेगी। चुनरी यात्रा में रतलाम शहर विधायक कश्यप, महापौर पटेल, महापौर प्रत्याशी रहे मयंक जाट, पार्षद धर्मेंद्र रांका, अनिल झालानी, रत्ना पाल, मोतीलाल जैन के अलावा भाजपा जिला महामंत्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष, आयोजन समिति सदस्य बड़ी संख्या में श्रद्धालुए यात्रा में शामिल हुए।