न झुकें, न डरें, निरंतर आगे बढ़ें, क्योंकि जितना कठिन लक्ष्य उतनी बड़ी परीक्षा और वैसी ही सफलता- हेमलता शर्मा ‘भोली बेन’

इंदौर के माता जीजाबाई शासकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं करियर गाइडेंस शिविर आयोजित किया गया।

न झुकें, न डरें, निरंतर आगे बढ़ें, क्योंकि जितना कठिन लक्ष्य उतनी बड़ी परीक्षा और वैसी ही सफलता- हेमलता शर्मा ‘भोली बेन’
पर्सनालिटी डेवलपमेंट और करियर गाइडेंस की क्लास में हेमलता शर्मा 'भोली बेन' और छात्राएं।

गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने सीखे पर्सनालिटी डेवलपमेंट और टाइम मैनेजमेंट के गुर, करियर से जुड़ी जिज्ञासाएं भी शांत की

एसीएन टाइम्स @ इंदौर । न कभी झुकें, न कभी डरें, बस मजबूती से लक्ष्य की ओर बढ़ें। सफलता आपके कदमों में होगी। आपको जब अत्यधिक मेहनत के बाद भी असफलता हाथ लगती है और सबसे अधिक हताशा और निराशा महसूस होती है, तब क्विट न करें। यही वह‌ क्षण है जब आपको सफलता मिलने वाली है क्योंकि ईश्वर आपकी परीक्षा ले रहा होता है।

यह बात माता जीजाबाई शासकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं के लिए आयोजित व्यक्तित्व विकास एवं मोटिवेशन कार्यक्रम में वित्त सेवा अधिकारी हेमलता शर्मा ‘भोली बेन’ ने कही। उन्होंने कहा कि जितना कठिन लक्ष्य होता है, उतनी ही कड़ी परीक्षा से आपको गुजरना पड़ता है। इसलिए घबराएं नहीं, बस परिश्रम करते रहें। इसका कोई विकल्प नहीं होता, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।

60 बेटियों ने की सहभागिता

शर्मा ने छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ करियर गाइडेंस व टाइम मैनेजमेंट के टिप्स भी दिए। इसका लाभ दृष्टि बाधित छात्राओं सहित लगभग 60 बेटियों ने लिया। इससे पूर्व कार्यक्राम के शुभारंभ पर अतिथि का स्वागत किया गया। भोली बेन का परिचय अखिलेश द्विवेदी ने दिया। आयोजन में पीएससी से डॉ. कुशल जैन मौजूद रहे। कमला गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।‌