पूरे रतलाम शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सांसद निधि के 10 लाख रुपए देने की घोषणा, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लिया निर्णय

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पूरे रतलाम शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया।

पूरे रतलाम शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सांसद निधि के 10 लाख रुपए देने की घोषणा, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लिया निर्णय
सीसीटीवी कैमरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर संपूर्ण रतलाम शहर में सीसीटीवी लगाए जाने प्रस्तावित हैं। जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बुधवार को संपन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपए की आवश्यकता है। इस पर सांसद ने राशि उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।

बैठक में सांसद के अलावा, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी, डीएसपी अनिल राय आदि उपस्थित थे। सांसद ने समीक्षा के दौरान सड़कों पर ब्लैक स्पॉट निवारण की जानकारी ली। उन्होंने ढीलाई बरतने पर एमपीआरडीसी के अधिकारी के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त की। जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जावरा चौपाटी पर खराब सिग्नल की जानकारी देते हुए तत्काल सुधार के लिए निर्देशित किया।

विधायक काश्यप ने लोकेंद्र टॉकीज चौराहे के सिग्नल सुधारने के दिए निर्देश

विधायक काश्यप ने रतलाम शहर में लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर सिग्नल सुधार के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। इनमें काफी समय से ध्यान आकर्षित करने के बावजूद निगम द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। विधायक काश्यप ने सेजावता फंटे पर आवश्यक कार्य के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।