क्रिया की प्रतिक्रिया ! आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने औषधि विक्रेता संघ के बयान पर जताई आपत्ति; कहा- कुछ लोगों के कारण पूरे चिकित्सक समुदाय को दोषी ठहराना ठीक नहीं

जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा चिकित्सकों की लिखावट को लेकर लगाए गए आरोप पर IMA ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए संघ को अपने बयान पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

क्रिया की प्रतिक्रिया ! आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने औषधि विक्रेता संघ के बयान पर जताई आपत्ति; कहा- कुछ लोगों के कारण पूरे चिकित्सक समुदाय को दोषी ठहराना ठीक नहीं
जिला औषधि विक्रेता संघ विरुद्ध इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की रतलाम इकाई ने जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा डॉक्टरों पर लगाए गए आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। IMA ने कहा है कि, कुछ लोगों के कारण पूरे चिकित्सक समुदाय को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। एसोसिएशन ने औषधि विक्रेता संघ को अपने गैर जिम्मेदाराना बयान पर पुनर्विचार करने की नसीहत दी है।

IMA द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि पिछले दिनों जिला औषधि विक्रेता संघ रतलाम द्वारा रतलाम के समस्त चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाया गया है। संघ का आरोप है कि "डॉक्टर जान बूझकर पर्चियों पर खराब लिखावट लिख रहे हैं" जिसका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम कड़े शब्दों में खंडन करता है। एसोसिएशन ने कहा है कि जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा कुछ लोगों के कारण संपूर्ण चिकित्सक समुदाय को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। आज के युग में सभी क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं चाहे वो खेल जगत हो या राजनीति या आपका औषधि विक्रेता ही क्यों ना हो। इसके लिए संपूर्ण समुदाय पर दोषारोपण करना ठीक नहीं है।

यह भी देखें... गंभीर मुद्दा ! चिकित्सक जानबूझकर गंदी लिखावट में लिख रहे प्रिस्क्रिप्शन, ताकि मेडिकल व्यवसायी समझ ही न सकें

पूर्ण निष्ठा से काम कर रहे चिकित्सक

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने औषधि विक्रेता संघ रतलाम के पदाधिकारियों के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है। एसोसिएशन के अनुसार रतलाम के अधिकतम चिकित्सक मरीजों के हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को किसी भी डॉक्टर द्वारा बाध्य नहीं किया जाता कि वो किसी निश्चित मेडिकल स्टोर से दवाईयां ले।

डिस्काउंट का बोर्ड नहीं लगा सकते

जहां तक discount (छूट) की बात है तो ये व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा है जो हर व्यवसाय में है। कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल द्वारा एक आदेश पारित किया गया था कि मेडिकल स्टोर्स पर डिस्काउंट से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया जा सकता है। अतः जिला औषधि विक्रेता संघ अपने बयान पर पुनर्विचार करे।