सैलाना विकासखंड के 37 चयनित दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायक उपकरण वितरित, उपकरण पाकर खिल उठे उनके चेहरे

दिव्यांग विद्यार्थियों की क्षमता को उभारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सैलाना विकासखंड में दिव्यांग सहायक उपकरण प्रदान किए गए।

सैलाना विकासखंड के 37 चयनित दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायक उपकरण वितरित, उपकरण पाकर खिल उठे उनके चेहरे
सैलाना शिक्षा केंद्र परिसर में आयोजित शिविर के दौरान अतिथियों ने दिव्यांग्य विद्यार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए।

एसीएन टाइम्स @ सैलाना । जनपद शिक्षा केंद्र सैलाना द्वारा विकासखंड के स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा केंद्र रतलाम व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के सहयोग से जनपद शिक्षा केंद्र सैलाना परिसर में किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतलाम जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी मुकेश राठौर रहे। अध्यक्षता सैलाना शिक्षा केंद्र के बीआरसी जयेंद्रसिंह हाड़ा ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सैलाना विकासखंड के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में अध्यनरत कुल 37 चयनित छात्र-छात्राओं को फूलमाला पहनाकर ट्राईसिकल, कैलिपर्स, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर और बैसाखी तथा सीपी चेयर का वितरण किया गया।

इस अवसर पर एलिम्को के विशेषज्ञ डॉ. गीतांजलि रजक, डॉ. अमित, डॉ. हितेश, डॉ. विकास शर्मा, MRC हरिओम मावी, जन शिक्षक रामकरण सिंह कनेरिया, मुस्तकीम सिद्दीकी, सुमित तिवारी व MIS उपासना जैन एवं पालकगण उपस्थित रहे। संचालन जन शिक्षक आलोक कोठारी ने किया। आभार MRC प्रकाश सोलंकी ने माना।