उत्तर रेलवे के मानकनगर स्टेशन पर हो रहा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, इसलिए रतलाम मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनें हो रहीं प्रभावित

रतलाम मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ऐसा उत्तर रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।

उत्तर रेलवे के मानकनगर स्टेशन पर हो रहा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, इसलिए रतलाम मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनें हो रहीं प्रभावित
रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनें प्रभावित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । उत्तर रेलवे के कानपुर सेंट्रल - लखनऊ के लखनऊ जंक्शन - ऐशबाग सेक्शन के मानक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन का काम किया जा रहा है। इसे तहत यहां नॉन-इंटरलॉकिंग का चल रहा है। नतीजनत 2 ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। इसके अलावा 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं जबकि 1 ट्रेन को रिशेड्यूल करना पड़ा। यह जानकारी रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने दी।

निरस्‍त ट्रेनें

  1. 28 अगस्त, 2022 को बान्‍ट्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस
  2. 30 अगस्त, 2022 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनसंख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  1. 27 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उन्नाव जं-बलामऊ जं-आलम नगर-लखनऊ जं. के रास्‍ते चलेगी।
  2. 28 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्या कैंट-प्रतापगढ़-प्रयाग - प्रयागराज –कानपुरसेंट्रल के रास्‍ते चलेगी।
  3. 28 अगस्त, 2022 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-प्रयाग-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्‍तेचलेगी।
  4. 1 सितंबर, 2022 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या
    कैंट-प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज - कानपुर सेंट्रल के रास्‍ते चलेगी।
  5. 28 अगस्त, 2022 को कामाख्‍या से चलने वाली ट्रेन संख्या 19306  कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्‍ते चलेगी।
  6. 1 सितंबर, 2022 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग  वाया कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के रास्‍ते चलेगी।

रिशेड्यूल्‍ड होने वाली ट्रेन

  1. 31 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रिशेड्युल्‍ड होकर गोरखपुर से 2 घंटे देर से छूटेगी।