बड़ी बात ! कोर्ट का आदेश मालेगांव ब्लास्ट को हिंदू आतंकवाद बताने वालों के मुंह पर तमाचा, इसके लिए कांग्रेस को शर्म से डूब मरना चाहिए- कैलाश विजयवर्गीय

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट का फैसला कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है।

बड़ी बात ! कोर्ट का आदेश मालेगांव ब्लास्ट को हिंदू आतंकवाद बताने वालों के मुंह पर तमाचा, इसके लिए कांग्रेस को शर्म से डूब मरना चाहिए- कैलाश विजयवर्गीय
मालेगांव ब्लास्ट मामले में बोले नगरीय प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी पर लगाया गंभीर आरोप।

सीएन टाइम्स @ रतलाम । मालेगांव ब्लास्ट मामले में संघ के लोगों को झूठा फंसाया गया था। इस मामले में आया न्यायालय का फैसला उन लोगों के गाल पर जोरदार तमाचा है जिन्होंने हिंदू आतंकवाद नाम की नई टर्मनोलॉजी दुनिया को दी थी। यह इतना करारा तमाचा है कि इसके लिए कांग्रेस को शर्म से डूब मरना चाहिए।

यह बात मप्र के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय प्रवास के दौरान जावरा में मीडिया से कही। इस दौरान उनके साथ जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय भी मौजूद रहे। विजयवर्गीय ने मालेगांव ब्लास्ट मामले से जुड़े मीडिया के सवालों के जवाब दिए। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नरेंद्र मोदी सहित अन्य के नाम बताने संबंधी दबाव के संबंध में उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रज्ञा जी के ऊपर ही नहीं, हमारे इंदौर के श्याम साहू जी को भी पकड़ा था। उनसे भी कहा गया था कि संघ के लोगों का नाम लो। उन्हें बहुत मारा, इतना मारा कि कम से कम 15 दिन तक तो वे शौचालय ही नहीं जा सके थे। जेल में बिस्तर पर ही शौच आदि करना पड़ता था।

सोनिया गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सोनिया जी के आदेश पर उन्हें जो ज्यादती करना थी वो सारी कर ली। मालेगांव ब्लास्ट में हमारे जिन लोगों को फंसाया गया था वे मजबूत लोग थे। वे खुद झूठे फंसे थे तो वे किसी और का नाम क्यों लेते। अब तो न्यायालय का फैसला भी आ गया है तो सोनिया जी को, चिदंबरम जी को, शिंदे जी को, जिन्होंने हिंदू आतंकवाद के नाम से दुनिया को नई टर्मिनोलॉजी दी उसके कारण उनके गाल में करारा तमाचा है। मुझे लगता है कि कांग्रेस को इतनी जोर का तमाचा लगा है कि उसे शर्म से डूब मरना चाहिए।

परीक्षण करेंगे, घटना को राजनीतिक रंग देने वालों पर कार्रवाई करेंगे

एक अन्य सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि हम कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं करते। परंतु, हम परीक्षण जरूर करेंगे। जिन-जिन लोगों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है और इस घटना को राजनीतिक रंग दिया है, यदि उनके खिलाफ कुछ निकला तो कोर्ट से मार्गदर्शन प्राप्त उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

विकास कार्यों का उद्घाटन किया

बता दें कि, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रविवार को रतलाम आए थे। जावरा आगमन पर विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने फूल माला और मोतियों की माला पहनाकर उनकी अगवानी की। इसके बाद विजयवर्गीय नगर पालिका द्वारा अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित 2 पेयजल टंकियों के शिलालेख का अनावरण भी किया।