खेल खबर : दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो (परुष) प्रतियोगिता रतलाम में शुरू, पहले दिन खरगोन, उज्जैन और ग्वालियर की टीमें रहीं विजयी

रतलाम में उच्च शिक्षा विभाग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो स्पर्दा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन मैच हुए जिनमें ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन की टीम विजेता रही।

खेल खबर : दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो (परुष) प्रतियोगिता रतलाम में शुरू, पहले दिन खरगोन, उज्जैन और ग्वालियर की टीमें रहीं विजयी
राज्य स्तरीय खो-खो (पुरुष) स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते रतलाम डीआरएम अश्विनी कुमार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 की राज्य स्तरीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में हो रहा है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस कॉलेज (ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज) रतलाम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ रतलाम डीआरएम अश्विनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एच. एल. अनीजावाल, कन्या महाविद्यालय उज्जैन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत पुराणिक, विशेष अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदी रहे। अध्यक्षता प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस रतलाम के प्राचार्य रहे।

मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने कहा कि खो-खो न केवल शारीरिक बल को बढ़ावा देता है बल्कि टीम स्पिरिट और अनुशासन भी सीखाता है। इस प्रतियोगिता से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. एच. एल. अनिजवाल ने सभी को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत का माध्यम नहीं होता है बल्कि आत्मविश्वास अनुशासन और टीमवर्क सीखने का अवसर होता है।

‘खेल स्पर्धाएं मनोरंजन नहीं व्यक्तित्व निर्माण भी करता है’

विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत पुराणिक ने कहा कि भारतीय पारंपरिक खेल स्पर्धाएं केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण अनुशासन और राष्ट्र गौरव से जुड़ा महत्वपूर्ण क्षेत्र है। विशेष अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने कहा कि परिणाम चाहे जो भी हो प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता है। प्रतियोगिताएं जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह हमें चुनौतियों का सामना करना हार-जीत में संतुलित रहना और निरंतर प्रगति करना सीखती है। महाविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी एवं खेल संघ अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया ने राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जीवन में खेलों के प्रति लगाव स्वास्थ्य और जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि की प्राप्ति हेतु निरंतर खेल भावना से अग्रसर होने की प्रेरणा दी।

‘राज्य स्तरीय स्पर्धा महाविद्यालय का गौरव’

अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि राज्य स्तरीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अवसर मिलेगा और स्वदेशी खेलों को बढ़ावा मिलेगा। प्राचार्य ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और ऊंचाइयां हासिल करने की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान के साथ खेल की उद्घोषणा मुख्य अतिथि डीआरएम ने की।

ये रहा स्पर्धाओं का परिणाम

महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रूपेंद्र फर्स्वाण ने बताया कि स्पर्धा में 12 संभाग की टीमें भाग ले रही हैं। स्पर्धा के पहले दिन शहडोल और खरगोन के बीच मैच हुआ जिसमें खरगोन की टीम विजेता रही। दूसरा मैच उज्जैन और सागर के बीच खेला गया। इसमें उज्जैन टीम विजेता रही। तीसरा मैच छतरपुर और ग्वालियर संभाग के बीच खेला गया। इसमें ग्वालियर टीम विजेता रही। सेमी फाइनल और फाइनल के मैच कल खेले जाएंगे। महाविद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ, बड़ी संख्या में अन्य महाविद्यालय से पधारे सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. ललित मरमट ने किया। आभार रविकांत मालवीय ने ज्ञापित किया।