जन जागरण ! रॉयल कॉलेज में 'अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत' का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को बताए ग्राहकों के अधिकार
रतलाम के रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्स स्टडीज में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को ग्राहकों के अधिकारों की जनकारी दी गई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 1974 से ही ग्राहक पंचायत सशक्त रूप से ग्राहकों की आवाज उठाती आ रही है। देश में 1986 में 'ग्राहक संरक्षण कानून' सर्वप्रथम बनाया गया था। इसे 2019 में और अधिक सशक्त किया गया। यह केंद्र सरकार द्वारा ग्राहक पंचायत की मांग पर ही संभव हुआ। इसके फलस्वरूप आज भ्रामक विज्ञापनों पर कानूनी कार्रवाई आसान हो गई है।
यह बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय सह सचिव नेहा जोशी ने कही। वे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्स स्टडीज रतलाम में आयोजित ग्राहक जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहीं थी। इसमें उन्होंने विद्यार्थियों को ग्राहकों के अधिकारों और उनकी शक्तियों से प्रभावी रूप से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत के प्रयासों से ही सरकार द्वारा ऑनलाइन सट्टा ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी नियम लागू किए गए हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ।
कंज्यूमर क्लब की जानकारी दी, इसके कार्य भी बताए
तत्पश्चात, मंच पर उपस्थित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने संगठन का परिचय दिया। उन्होंने महाविद्यालय में 'कंज्यूमर क्लब' के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। लोखंडे ने रतलाम जिले व मालवांचल में विगत वर्षों में संस्था द्वारा ग्राहक हित में अर्जित उपलब्धियों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में यह घोषणा भी की गई कि शीघ्र ही महाविद्यालय में रतलाम शहर का पहला 'ग्राहक पंचायत कंज्यूमर क्लब' स्थापित किया जाएगा, जो विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार ग्राहक बनाने की दिशा में कार्य करेगा। इस अवसर पर संतोष जोशी एवं रॉयल महाविद्यालय (शिक्षा विभाग) की प्राचार्य डॉ. रविंद्रजीत कौर अरोरा भी मंचासीन रहीं। संचालन डॉ. संदीप सिद्ध ने किया।
ये उपस्थित रहे

प्राध्यापकगण प्रो. चंदाकला दवे, डॉ. अमित शर्मा, प्रो. कपिल केरोल, प्रो. मृदुला उपाध्याय, प्रो. गजराज सिंह राठौर, प्रो. ममता यादव, प्रो. समीक्षा मेहरा, प्रो. कविता गर्ग, प्रो. अल्का उपाध्याय, प्रो. नैनसी धीमन, प्रो. पूजा पाटीदार, प्रो. मिताली पुरोहित, प्रो. गरिमा मिश्रा, प्रो. आंचल नागल, प्रो. यक्षेन्द्र हरोड़ एवं प्रो. संजय धाकड़ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
