प्रथम संभागीय पिट्टू प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में हुआ, पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में रतलाम का कब्जा
संभागीय पिट्टू प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम जिला मुख्यालय पर होगा। इसमें रतलाम की टीमें महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में अव्वल रहीं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय पिट्टू महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विशेष अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं पिट्टू जिला संघ अध्यक्ष अनुज शर्मा रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्रा की ने की।
मुख्य अतिथि प्रदीप उपाध्याय ने उच्च शिक्षा विभाग के खेलों में पिट्टू खेल को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादिव को धन्यवाद दिया। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाडिय़ों को विजयी होने की शुभकामनाएँ दीं। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी तथा प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने भी खिलाडिय़ों के प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता में संभाग की 14 टीमों ने भाग लिया। इसमें पुरुष वर्ग में फाइनल मैच रतलाम एवं मंदसौर के बीच खेला गया। इसमें रतलाम 54-23 से विजयी रहा। महिला वर्ग का फाइनल मैच रतलाम एवं मंदसौर की टीमों के बीच हुआ। इसमें भी रतलाम 47-25 से विजयी रहा। निर्णायक दुर्गाशंकर मोयल, विजय रावल, अतुल वर्मा, प्रदीप पंवार एवं मुकेश भटेवरा रहे। चयन समिति के रूप में क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र कुंभकर, सूरज जाट, संजीव वर्मा, युगल शर्मा एवं राधा निनामा उपस्थित रहे।
चयनित सभी खिलाड़ी इंदौर में होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता में उज्जैन दल से प्रतिभागिता करेंगे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. ललिता मरमट, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रूपेंद्र फरस्वाण ने किया। आभार डॉ. भारती द्वारा ने माना। सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता में आई टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।