रतलाम : पद्मावती मंदिर से गढ़खंखाई माता मंदिर तक चुनरी यात्रा 15 अप्रैल को, आयोजन को लेकर बैठक 14 अप्रैल को

श्री गढ़खंखाई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति द्वारा 15 अप्रैल को यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर 14 अप्रैल को बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी।

रतलाम : पद्मावती मंदिर से गढ़खंखाई माता मंदिर तक चुनरी यात्रा 15 अप्रैल को, आयोजन को लेकर बैठक 14 अप्रैल को
श्री गढ़खंखाई माता जी, राजापुरा, रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री गढ़खंखाई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति द्वारा 15 अप्रैल को चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। रतलाम के महलवाड़ा स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर से राजापुरा स्थित श्री गढ़खंखाई माता मंदिर तक निकलने वाली यात्रा को लेकर 14 अप्रैल को बैठक होगी।

समिति के अनुसार 23 वर्षों से प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर श्री गढ़खंखाई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति द्वारा पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाती है। यह यात्रा श्री पद्मावती माता मंदिर राजमहल से श्री गढ़खंखाई माता जी मंदिर राजापुरा तक निकलती है। इस वर्ष भी सप्तमी तिथि (15 अप्रैल) को यात्रा निकाली जानी है।

समिति पदाधिकारियों के अनुसार यात्रा की तैयारियां जारी हैं। इसे लेकर 14 अप्रैल (रविवार) को सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक भी होगी। शहर के मेहँदीकुई बालाजी (नगर निगम के सामने) होने वाली बैठक में समिति द्वारा सभी धर्मिनष्ठ लोगों को आमंत्रित किया है। इस दौरान आयोजन की तैयारियां साझा करने के साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा होगी।