CM मोहन यादव 28 को रतलाम में ! पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का लोकार्पण और ‘युग पुरुष बाबूजी’ पुस्तक का विमोचन करेंगे, भावांतर का अंतरण भी

मुख्यमंत्री डॉ. महोन यादव के 28 दिसंबर 2025 को रतलाम जिले के दौरे की तैयारियों जोरों पर हैं। कलेक्टर मिशा सिंह ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल पर तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

CM मोहन यादव 28 को रतलाम में ! पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का लोकार्पण और ‘युग पुरुष बाबूजी’ पुस्तक का विमोचन करेंगे, भावांतर का अंतरण भी
सीएम डॉ. मोहन यादव के रतलाम दौरे की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश देती कलेक्टर मिशा सिंह।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 दिसंबर (रविवार) 2025 को रतलाम जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां सुजापुर में ‘मालवा के गांधी’ डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण तथा उनके जीवन पर आधारित पुस्तक ‘युग पुरुष बाबूजी’ का विमोचन करेंगे। वे जावरा में भावांतर की राशि का किसानों को अंतरण करेंगे। रतलाम में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में भी शामिल होंगे। सीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर मिशा सिंह, एसपी अमित कुमार सहित अन्य ने हेलीपैड और आयोजन स्थल का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को रतलाम आ रहे हैं। वे भोपाल से उड़ान भर कर जावरा विकासखंड के बाराखेड़ा में बनाए गए हेलिपैड पर उतरेंगे। यहां से वे सुजापुर जाएंगे जहां पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी दौरान यहां विकसित किए गए उद्यान का उद्घाटन भी होगा। इसके बाद वे जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय पहुंचेंगे। यहां आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर के हजारों किसानों के खातों में भावांतर की राशि का अंतरण करेंगे।

पूर्व सांसद पर आधारित पुस्तक का होगा विमोचन

मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय के जीवन और संघर्ष पर आधारित पुस्तक 'युग पुरुष बाबूजी' का विमोचन भी करेंगे। पगडंडी मीडिया एंड पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक पूर्व सांसद डॉ. पांडेय के आकाश जैसे ऊंचे और समुद्र जैसे गहरे बहुआयामी व्यक्तित्व के तमाम अनछुए पहलुओं पर भी प्रकाश डालेगी।

वाहनों का रहेगा विशेष प्रबंध

कलेक्टर मिशा सिंह ने शुक्रवार को आयोजन स्थल और हैलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी जनपद सीईओ को शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को जावरा में आयोजित समारोह में लाने के लिए वाहनों एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक जनपद के लिए बसों / वाहनों पर अलग-अलग रंग के स्टीकर लगाने ताकि वाहनों की पहचान आसानी से हो सके। प्रत्येक बस में आशा एवं एएनएम आवश्यक उपयोगी दवाइयों के साथ मौजूद रहने के लिए भी कहा है।

हर ब्लॉक केक लिए अलग कलर कोड

व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने के लिए भी प्रत्येक ब्लॉक का अलग-अलग कलर कोड निर्धारित किया गया है। पार्किंग स्थल पर जनपद वार कलर कोडिंग के साथ फ्लैग लगाकर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। शासन की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसपी अमित सिंह, जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।