दिल दहला देने वाली आत्महत्या : थाने के सामने युवक ने रेत ली अपनी गर्दन, पलभर में हो गई मौत, असम का बताया जा रहा मृतक
मप्र के रतलाम जिले में आत्महत्या का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने जिले के ताल थाने के सामने अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के रतलाम जिले के ताल में दिल दहला देने वाली घटना हो गई। पुलिस थाने के सामने सरेराह एक युवक ने खुद की गर्दन रेत ली। उसे ऐसा करते देख पुलिस और लोग दौड़े और उसे बचाने का प्रयास किया। युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक असम का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक दिनदहाड़े अपना गला रेतकर आत्महत्या करता नजर आ रहा है। वीडियो आलोट विकासखंड के ताल का है। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे ताल थाने के सामने की है। ताल थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ने मीडिया को बताया कि युवक को पुलिस और लोगों ने बचाने का प्रयास किया। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थाने पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मौके पर किसी भी प्रकार की धारदार वस्तु नहीं मिली है।
मजदूरी करने जा रहा था!
पुलिस के अनुसार अस्पताल ले जाते समय युवक ने एक मोबाइल नंबर बताया। उस पर कॉल करने एक व्यक्ति से बात हुई। जिससे पता चला कि मृतक का नाम जॉन है और वह असम से गुजरात के अहमदाबाद में कहीं मजदूरी करने अपने अन्य साथियों के साथ जा रहा था। इसके बाद मोबाइल फोन बंद हो गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजन की तलाश कर आत्महत्या का कारण पता लगाया जाएगा।