अपनी ही पार्टी के लिए ये क्या बोल गए भाजपा सांसद, अब आप ही सुनकर तय कर लीजिए कि जुबान फिसली या फिर कुछ और बात है...

भाजपा के सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा अपनी ही पार्टी पर गरीबों का भला नहीं करने वाली पार्टी होने का आरोप लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

अपनी ही पार्टी के लिए ये क्या बोल गए भाजपा सांसद, अब आप ही सुनकर तय कर लीजिए कि जुबान फिसली या फिर कुछ और बात है...
भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बीते कुछ घंटों पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर अपनी ही पार्टी भाजपा पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनके इस वीडियो में कही गई बात पर यकीन करें तो भाजपा ऐसी पार्टी है जिसने कभी गरीब का भला नहीं किया। कांग्रेस ने सांसद को यह सच स्वीकार करने के लिए धन्यवाद देते हुए उस पर कायम रखने की सलाह दी है।

आखिर यह किस बात का 'गुमान' है

मामले में जब सांसद डामोर से इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने इसकी आवश्यकता जरूरी नहीं समझी। मामले में उनके सहायक सागर सिंह रावत का कहना है कि जो बात प्रसारित की जा रही है वैसे सांसद ने नहीं कहा। उनके भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने सांसद के भाषण का कथित असली वीडियो साझा करने करने की बात कही जो वे अब तक उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। सांसद के मीडिया प्रभारी अर्पित कटकानी का कहना है कि वे ओरिजनल वीडियो की तलाश कर रहे हैं लेकिन मिल नहीं रहा है लेकिन यह सच है कि सांसद ने ऐसी कोई बात नहीं कही।

कहीं सच यह तो नहीं...

इसलिए सांसद अब आप ही वीडियो को ध्यान से देखकर और उसमें कही गई बात सुनकर तय कर लीजिए कि सांसद के वीडियो से छेड़छाड़ की गई है या नहीं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सांसद भाजपा में अब असहज महसूस कर रहे हैं इसलिए उन्होंने उन्होंने जानबूझ कर ऐसी बात कही ताकि पार्टी उन पर फोकस करे। अब जो है, वह आपके सामने है।

कांग्रेस ने कहा- पहली बार सच बोले सांसद

मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के आरोप समिति के उपाध्यक्ष रतलाम के पूर्व महापौर पारस सकलेचा ने कटाक्ष किया कि पहली बार सांसद ने सही बात कही। कांग्रेस जो बात हमेशा कहती आई है वह बात सांसद को अब समझ आई। अतः उन्हें अपने बयान पर काबिज रहना चाहिए।