चातुर्मास में प्रभु के नियर, हियर, डियर, फियर और टियर बनने का टारगेट हो, यह सब कर लिया तो आपका चातुर्मास सफल है- आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी

आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी ने जीवन में 5 लक्ष्य (5 टारगेट’ विषय पर विशेष प्रवचन देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि प्रभु के नियर) नियत करने का आह्वान किया है ताकि जीवन सफल हो सके।

चातुर्मास में प्रभु के नियर, हियर, डियर, फियर और टियर बनने का टारगेट हो, यह सब कर लिया तो आपका चातुर्मास सफल है- आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी
धर्मसभा को संबोधित करते आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर जी।

‘माय 5 टारगेट’  विषय पर विशेष प्रवचन देते हुए कहा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चातुर्मास की सफलता के लिए प्रभु के नियर, हियर, डियर, फियर और टियर बनना, ये पांच लक्ष्य रखना है। नियर मतलब मुझे प्रभु के पास जाना है, हियर यानी प्रभु के वचनों को रोज सुनना है, डियर अर्थात प्रभु के लिए अपनत्व का भाव जगाना है, फीयर से तात्पर्य प्रभु से प्रेम करना और अंत में यदि कुछ ना कर सके तो टीयर के रूप में प्रभु के लिए दो आंसू तो बहां सकें। यदि ये यह सब आपने कर लिया, तो आपका चातुर्मास सफल है।

यह बात सैलाना वालों की हवेली, मोहन टॉकीज में चातुर्मास के प्रथम दिवस प्रवचन में आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. ने कही। प्रभु की आराधना के लिए  ‘माय 5 टारगेट’ विषय पर विशेष प्रवचन देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि प्रभु के नियर, हियर, डियर, फियर और टियर के पांच टारगेट जो भी पूरे करता है, उसका कल्याण निश्चित है। यदि रोज नहीं तो चातुर्मास में कम से कम चार माह रात्रि भोज को त्याग दो। प्रभु ने नरक के चार द्वार बताए हैं, उनमें सबसे पहले नंबर पर रात्रि भोजन है।

चातुर्मास में प्रभु की आराधना करो

आचार्य श्री ने प्रवचन में चार प्रकार की गति बताते हुए मनुष्य गति को सर्वश्रेष्ठ निरूपित किया। उन्होंने कहा विश्व में अनंत प्राणी-जीव है लेकिन मनुष्य से मुकाबला कर सके, ऐसी ताकत किसी में नहीं है। प्रभु ने भी मनुष्य की तारीफ की है। इसलिए यदि बनना है तो प्रभु बनो और प्रभु न बन सको तो प्रभु के बनो। चातुर्मास में प्रभु की साधना करो। जिस प्रकार घड़े को भरने के लिए नल के पास जाना पड़ेगा, वैसे ही मुझे गुरु के पास जाना है, यह भाव सबमे होना चाहिए।

श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी रतलाम के तत्वावधान में रविवार से आचार्य श्री निश्रा में चातुर्मास की भव्य आराधना प्रारंभ हो गई। रविवार को विशेष प्रवचन के आरंभ में ग्रंथ पूजा की गई। श्री संघ अध्यक्ष अभय लुनिया सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

गुरु पूर्णिमा पर सतगरु शरणं मम का होगा आयोजन

आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर तपागच्छ-खरतरगच्छ-त्रिस्तुतिक गच्छ के तत्वावधान में सतगुरु शरणं मम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मोहन टॉकीज सैलाना वालों की हवेली में प्रातः 9 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में बोरीवली मुंबई के संगीतकार जैनम वारैया अपनी प्रस्तुतियां देंगे। तीनों संघ ने सकल जैन श्री संघ से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने की अपील की है।