श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए ‘द ग्रांड माचल रिसोर्ट इंदौर’ में लगी मस्ती की पाठशाला

श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय रतलाम के शिक्षक के लिए इंदौर के ग्रांड माचल रसॉर्ट्स में सामूहिक पिकनिक का आयोजन किया गया।

श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए ‘द ग्रांड माचल रिसोर्ट इंदौर’ में लगी मस्ती की पाठशाला
श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय के शिक्षकों की मस्ती की पाठशाला।

सामूहिक पिकनिक के दौरान लिया स्वादिस्ट व्यंजनों और एडवेंचर का लुत्फ

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नववर्ष 2024 आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं बावजूद इसके लोग नववर्ष 2024 को लेकर लोगों ने पिकनिक का आनन्द लेना शुरू कर दिया हैं। इस क्रम में श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय, रतलाम के शिक्षकों ने "द ग्रांड माचल रिसोर्ट इंदौर" पहुंच कर सामूहिक पिकनिक का आनन्द लिया।

मस्ती की इस पाठशाला में शामिल हुए सभी शिक्षकों ने अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर स्वाद लिया और रिसोर्ट की विभिन्न गतिविधियों में उल्लास के साथ भाग लिया। शिक्षकों का कहना है कि महाविद्यालय परिवार के साथ सामूहिक पिकनिक मनाने का अलग ही आनंद है। यह आनंद तब और बढ़ जाता है जब आपको अपनी व्यस्तता या अपने साथी कर्मचारी की व्यस्तता के कारण एक-दूसरे के लिए समय न मिल पा रहा हो। पिकनिक को सफल बनाने में डीन (एकेडमिक) गोविंद झंवर व प्रो. बलविंदर सिंह की अहम भूमिका रही।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद त्रिवेदी ने बताया कि महाविद्यालय प्रति वर्ष इस तरह के आयोजन करता है। ऐसे आयोजन इसलिए किए जाते हैं ताकि सभी कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हो और वे उमंग और उत्साह की अनुभूति प्राप्त कर सकें। पिकनिक के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के चेयरमैन भारत शर्मा, वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा और वरदान शर्मा ने सभी को बधाई प्रेषित की।