मदरसे में बर्बरता : सबक याद नहीं हुआ तो तालिबानी मानसिकता वाले शिक्षक ने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान, केस दर्ज
सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। मारपीट रतलाम शहर के दारुल उलूम गोसिया मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे का वीडियो है।

एसीएन टाइम @ रतलाम । शहर के एक मदरसे के शिक्षक ने तालिबानी व्यवस्था को भी पीछे छोड़ दिया। सबक याद नहीं होने से एक मासूम बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा की वह न तो सो पा रहा है और न ही ठीक से बैठ पा रहा है। परिजन बच्चे को मदरसे से निकाल कर अपने साथ ले गए हैं। इधर, इसका वीडियो वायरल होने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और आरोपी हाफिज के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है। इसमें रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थानान्तर्गत विरियाखेड़ी स्थित दारुल उलूम गौसिया मदरसा नजर आ रहा है। इसमें यहां पढ़ने वाले मंदसौर निवासी एक बच्चे के साथ हुई बर्रबर मारपीट का नजारा है। बच्चे के शरीर के पिछले हिस्से में बेरहमी से की गई मार के निशान नजर आ रहे है। ये निशान दिखाते हुए उसके परिजन मदरसे के मौलाना और शिक्षक के समक्ष आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं कि बच्चे को कोई इस तरह मारता है।
महिला ने कहा- हाथ तो मेरा भी उठ सकता है
वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए साफ सुना जा सकती है कि अगर इस तरह कोई आपके बच्चे के साथ मारपीट करे तब पता चलेगा। महिला ने शिक्षक से कहा कि हाथ तो मेरा भी उठ सकता है लेकिन मैं इज्जत कर रही हूं, इन्होंने इज्जत नहीं की। महिला एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए यह भी कहती नजर आ रही है कि वह मारपीट करने वाले मौलाना को छिपा रहे हैं।
20 दिन पहले आया था शिक्षक, नौकरी से निकाला
मदरसे से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगा है उसे 20 दिन पूर्व ही पढ़ाने के लिए रखा गया था। वीडियो वायरल होते ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि बच्चे के साथ इतनी बेहरमी से मारपीट करने वाले शिक्षक के विरुद्ध मदरसा प्रबंधन द्वारा कोई वैधानिक कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
हमारा मदरसे से कोई संबंध नहीं- कादरी
सूत्रों का कहना है कि मदरसे का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। इसका पंजीयन भी नहीं है। वीडियो में मदरसे के अंदर दीवार पर मदरसा संचालन समिति के सदस्यों के रूप में कुछ नाम भी लिखे हैं। इनमें हाजी खुर्शीद अनवर, याह्या खान और सेक्रेटरी के रूप में अब्दुल हमीद कादरी भी दर्ज हैं। जब एसीएन टाइम्स ने कादरी से बात की तो उन्होंने बताया कि कल ही उनकी जानकारी में उक्त वीडियो जानकारी सामने आई है। इसी से उन्हें उनका नाम मदरसा संचालन समिति के सदस्य के रूप में दर्ज होने का पता चला है जबकि यह सही नहीं। हां, 17-18 वर्ष पूर्व मैं मदरसे से जुड़ा था। निर्माण आदि में भी सहयोग किया था। विगत कई वर्षों से मदरसे से कोई संबंध नहीं है। कादरी के अनुसार बच्चे के साथ जो कुछ भी हुआ है, वह गलत हुआ है।
आरोपी हाफिज के खिलाफ केस दर्ज
मामला जानकारी में आया है। हालांकि अभी तक परिजन या किसी अन्य के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिर भी हमने संज्ञान लेकर आरोपी हाफिज तोफ़िक़ ख़ान के विरुद्ध भादंवि और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी- औद्योगिक क्षेत्र, रतलाम