सातरुंडा चौराहा हादसे को लेकर विधायक मकवाना ने CM से की चर्चा तो चौराहे पर बन गए स्पीड ब्रेकर, मृतकों व घायलों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान
रतलाम के सातरुंडा चौराहे पर हुए गंभीर हादसे के बाद स्पीड ब्रेकर का निर्माण कर दिया गया। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने इस बारे में सीएम से बात की। सीएम ने मृतकों व घायलों के परिजन के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
देर रात मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जान
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सातरुंडा चौहारे पर हुए हादसे में 7 लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने के बाद संबंधित अमला हरकत में आ गया। विधायक दिलीप मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की तो ताबड़तोड़ में फोरलेन के इस चौराहे पर स्पीड ब्रेकर भी बन गए। मुख्यमंत्री ने मृतकों और घायलों को क्रमशः 2 लाख और 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा देर रात ही कर दी थी। रात को ही मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी।
सोमवार को उसी सातरुंडा चौराहे पर एक और हादसे की सूचना आई जहां रविवार शाम 5 बजे भैंसों से भरे एक ट्रक से कुचलने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए। पता चला कि पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसके चलते चौराहे पर एमपीआरडीसी द्वारा सातरुंडा में फोरलेन पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने जानकारी मिले ही मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी के साथ ट्रैफिक में बाधक बन रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर भी बात की।
सीएम से दूरभाष पर की चर्चा
विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा कर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे की विस्तार से जानकारी दी थी। विधायक ने सीएम को बताया था कि सातरुंडा चौराहा लेबड़-नयागांव फोरलेन पर स्थित होकर इस पर से दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। अतः यहां तत्काल प्रभाव से स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की जरूरत है। विधायक मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता को लेकर भी चर्चा की। इसके बाद एमपीआरडीसी ने ताबड़तोड़ में चौराहे से स्पीड़ ब्रेकर का निर्माण कर दिया।
मृतकों को दो-दो लाख, घायलों को 50-50 हजार की सहायता
मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत हुए लोगों के परिजन (प्रत्येक) को 2-2 लाख रुपए तथा मृतकों के घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने रविवार को ही देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मंत्री दत्तीगांव देर रात पहुंचे अस्पताल
मप्र शासन के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव रविवार देर रात रतलाम पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने हादसे को लेकर दुख जताते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा सभी घायलों का बेहतर उपचार कराया जाएगा।