सीएम राइज विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे, बिना रुके पहाड़ा सुनाने पर नकद राशि से किया पुरस्कृत

विधायक चेतन्य काश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों रतलाम के सीएम राइस स्कूल में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।

सीएम राइज विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे, बिना रुके पहाड़ा सुनाने पर नकद राशि से किया पुरस्कृत
सीएम राइस स्कूल में स्वेटर वितरण करते विधायक चेतन्य काश्यव व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम सीएम राइज शासकीय विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में कक्षा 1 से 5 तक में अध्यनरत 6 से 14 वर्ष की आयु वाले छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर का वितरण समाजसेवी एवं अभिभाषक श्रेणिक सकलेचा ने प्रदान किए जिसका वितरण विधायक चेतन्य काश्यप सहित अन्य ने किया।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद विधायक काश्यप व अन्य जनप्रतिनिधि ने कक्षाओं का अवलोकन किया। कक्षा 4 की छात्रा संध्या पंवार से 13 का पहाड़ा पूछने पर उसने तत्काल बिना रुके सुना दिया। उसे सकलेचा द्वारा नकद राशि से पुरुस्कृत किया। एक अन्य छात्रा हिना दामडिया की उत्तर पुस्तिका देखी गई। इस पर जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की शैक्षणिक उन्नति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम में श्री त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ के अध्यक्ष राजेंद्र लुणावत के साथ संघ पदाधिकारी सतीश बेडावाला, निर्मल कटारिया, चितरंजन लुणावत, उपेन्द्र कोठारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संस्था प्राचार्य संध्या बोरा एवं उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर ने आभार व्यक्त किया।