सिंधी समाज का सामूहिक जनेऊ संस्कार 8 सितंबर को, ओरंगी और बोछनी का आयोजन 4 को, 22 बालकों का हुआ पंजीयन

भारतीय सिंधु सभा और संत कंवरराम युवा मंच द्वारा समाज के बालकों का सामुहिक जनेऊ कराया जाएगा। आयोजन 8 सितंबर को होगा। इसके लिए 22 बालकों ने पंजीयन कराया है।

सिंधी समाज का सामूहिक जनेऊ संस्कार 8 सितंबर को, ओरंगी और बोछनी का आयोजन 4 को, 22 बालकों का हुआ पंजीयन
सिंदी समाज के बालकों का सामूहिक जनेऊ संस्कार 8 सितंबर को।

भारतीय सिंधु सभा एवं संत कंवरराम युवा मंच करेगा आयोजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय सिंधु सभा एवं संत कंवरराम युवा मंच का सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम 8 सितंबर को होगा। इस मौके पर जनेऊ संस्कार में शामिल होने वाले बालकों का चलसमारोह भी निकाला जाएगा।

भारतीय सिंधु सभा रतलाम की विशेष बैठक होटल स्वीट एवेन्यू में संपन्न हुई। बैठक में सिंधी समाज के वरिष्ठजन एवं भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा, महिला शाखा एवं युवा शाखा के पदाधिकारियों की उपस्थित रहे। इसमें आगामी 8 सितंबर, 2024 को भारतीय सिंधु सभा रतलाम एवं संत कंवर राम युवा मंच रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले सामूहिक जनेऊ संस्कार समारोह को लेकर चर्चा की गई। आयोजन की जानकारी भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) विनोद करमचंदानी ने दी। करमचंदानी ने बताया कि जनेऊ संस्कार पंडित भवानीशंकर के आशीर्वाद एवं हीरालाल करमचांदनी, मुरली अवतानी, हाशू कल्याणी के मार्गदर्शन में होगा।

22 बालकों का हुआ रजिस्ट्रेशन

भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा रतलाम की डिंपल भाग्यवानी, नम्रता करनानी, वीना आवतानी एवं आशा कुंगवानी ने बताया कि 22 बालकों का जनेऊ संस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। सभी बालकों को जनेऊ संस्कार की संपूर्ण सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई है। 4 सितंबर, 2024 को ओरंगी व बोछनी का कार्यक्रम होगा। इसके लिए जनेऊ संस्कार करने वाले सभी परिवारों को आमंत्रित किया गया है। समारोह के बाद भव्य बहराने का आयोजन भी होगा। जनेऊ संस्कार विधिवत संपन्न कराने के लिए सिंधी समाज के आध्यात्मिक गुरु पंडित भवानी शंकर शर्मा का सहयोग रहेगा। जनेऊ संस्कार के पश्चात जनेऊ संस्कार में शामिल बालकों को बग्घी एवं बैंडबाजे के साथ चल समारोह निकाला जाएगा।

ये देंगे आर्थिक सहयोग

आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के वरिष्ठजन मुरली आवतानी, भगवानदास त्रिलोकचंदानी, मनु शिवानी, भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा नीलेश वाधवानी, जगदीश मनसुखानी, संत कंवरराम युवा मंच के अध्यक्ष चंदन मोतियानी ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की। चंद्रेश भाग्यवानी, गिरधारीलाल वरधानी, राजू परियानी ने सुझाव रखे। 

ये रहे मौजूद

बैठक में रमेश करनानी, राज गनवानी, हरीश समतानी, विजेंद्र कृष्णानी, टीकम दसवानी, दिलीप चंचलानी, कमल खत्री, सपना गनवानी, नेहा समतानी, जया परीयानी, सुमित्रा आवतानी, प्रिया करमचंदानी, भारती दासवानी, काली करमचंदानी, चंदू बदलनी, गोविंद वाधवानी, जितेंद्र पुरसनानी, सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे। संचालन मुख्य शाखा महामंत्री हरीश करनानी ने किया। आभार प्रदर्शन युवा शाखा अध्यक्ष संतोष लालवानी ने माना।