मप्र जूनियर बास्केटबाल टीम का चयन, 3 खिलाड़ी रतलाम के, रतलाम बास्केटबाल कॉरपोरेशन ने दी बधाई-शुभकामनाएं

12 सदस्यीय मध्यप्रदेश जूनियर बास्केटबाल टीम में रतलाम के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयन के लिए कोचिंग कैंप का आयोजन रतलाम में हुआ। आयोजन एमपी बास्केटबाल फैडरेशन ने रतलाम बास्केटबाल कॉरपोरेशन के सहयोग से रतलाम में किया था।

मप्र जूनियर बास्केटबाल टीम का चयन, 3 खिलाड़ी रतलाम के, रतलाम बास्केटबाल कॉरपोरेशन ने दी बधाई-शुभकामनाएं
मप्र जूनियर बास्केट बाल टीम से परिचय प्राप्त करते अतिथि।

एमपी बास्केटबाल फैडरेशन ने रतलाम में किया था कोचिंग कैंप का आयोजन, 22 खिलाड़ी हुए शामिल, 12 टीम में चुने गए 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एमपी बास्केटबाल फेडरेशन द्वारा मध्यप्रदेश जूनियर बास्केटबाल टीम का चयन किया गया। चयन के लिए रतलाम बास्केटबाल कॉरपोरेशन के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के खेल मैदान पर कोचिंग कैंप आयोजित किया गया। इसमें एमपी के 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें  12 चयन किया गया टीम हेतु किया गया।

यह जानकारी रतलाम कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सुशील अजमेरा और सचिव सुरेन्द्र सिंह धीमान ने दी। पदाधिकारियों ने बताया कि चयनित खिलाड़ियो में 3 रतलाम के हैं। एमपी की जूनियर टीम से रेलवे के रतलाम डिवीजन के सीनियर ऑपरेटिंग मैनेजर प्रवीण तिवारी (अध्यक्ष- रतलाम मंडल खेलकूद संघ) ने परिचय प्राप्त किया। चयनित टीम भीलवाड़ा (राजस्थान) में होने वाले वेस्ट झोन नेशनल चैंपियनशिप में खेलेगी। टीम के कोच प्रकाश मिश्रा और मैनेजर विक्रम बाथव होंगे। 

चयनित टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल 

कॉरपोरेशन के प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया टी में चयनित खिलाड़ियों में राजा (रतलाम), सोम (भोपाल), सौरव (इंदौर), सूर्यांश (ग्वालियर), भगतसिंह (रतलाम), विकास (जबलपुर), गौरव (गुना), हर्ष (जबलपुर), शिवम् (रतलाम), रिधांश  (जबलपुर), कृष्णा (इंदौर) व करण (इंदौर) शामिल हैं। सभी खिलाड़ियों को कॉरपोरेशन के अब्दुल सलाम, देवेंद्र वाधवा, फहीम खान, अशोक लाला आदि ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।