रतलाम पुलिस ने शहर के संवेदनशील क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च, ताकि... त्योहारों पर कायम रहे शांति
रतलाम पुलिस आगामी त्योहारों को लेकर काफी संजीदा है। मंगलवार को पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।

- रतलाम में त्योहार पर कानून व्यवस्था
- रतलाम पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- संवेदनशील क्षेत्रों में निकला फ्लैग मार्च
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में आगामी त्योहारों में शांति, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए एसपी अमित कुमार सहित पुलिस बल सड़कों पर उतरा। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर यह संदेश दिया कि आगामी त्योहारों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी अमित कुमार के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन तथा सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में रतलाम शहर में फ्लैग मार्च हाट की चौकी क्षेत्र से प्रारंभ हुआ। यह शहर सराय, नाहरपुरा, महलवाड़ा, मोचीपुरा, काजीपुरा, हकीमवाड़ा होकर चार चक्की चौराहे पर समाप्त हुआ।
ये शामिल हुए फ्लैग मार्च में
फ्लैग मार्च डीएसपी (यातायात) आनंद स्वरूप सोनी, डीएसपी (अजाक) अजय सारवान, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, डीडी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष डावर, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाना प्रभारी गायत्री सोनी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी एवं माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित रहे।