बड़े काम - बड़ा इनाम ! SI सत्येंद्र रघुवंशी और आरक्षक राहुल जाट को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, NIA के मोस्टवांटेड आतंकी को पकड़ने पर मिली पदोन्नति
रतलाम जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया गया है। इन्होंने एनआईए के फरार इनामी आतंकी को गिरफ्तार करने के लिए मिला है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के दो पुलिसकर्मियों को उनके काम के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। इनमें उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी और आरक्षक राहुल जाट शामिल हैं। दोनों को यह इनाम एनआईए (NIA) के मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने के लिए मिला है।
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार पुलिस द्वारा रतलाम के स्टेशन रोड थानांतर्गत शेरनीपुरा में गत 2 अप्रैल 2025 को प्रतिबंधित आंतकी संगठन अलसुफा के सदस्य फरार आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया गया था। आतंकी पर एनआईए द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसकी गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी और आरक्षक राहुल जाट की भूमिका काफी अहम् रही। इसके लिए दोनों की पदोन्नति के लिए एक प्रस्ताव एसपी अमित कुमार के माध्यम से पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया था।
यह रही पदोन्नति की प्रक्रिया
पदोन्नति का प्रस्ताव क्रम से पूर्व पदोन्नति समीक्षा समिति के समक्ष पेश किया गया। समीक्षा समिति ने उक्त प्रस्ताव का सूक्ष्मता से अध्ययन किया। इसके बाद समिति ने उप निरीक्षक रघुवंशी तथा आरक्षक जाट को पदोन्नति प्रदान करने की अनुशंसा की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन द्वारा प्रेषित प्रस्ताव और समिति की अनुशंसा के आधार पर दोनों को पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया। उप निरीक्षक रघुवंशी को निरीक्षक तथा आरक्षक जाट को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया है। दोनों को पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70 (ख) के अंतर्गत उच्च पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान की गई है।