क्रिकेट स्पर्धा : महापौर चैम्पियंस ट्रॉफी में हुए लीग मैच में अम्बर, फॉर-यू व रिलायबल की टीमें रहीं विजेता, फॉर-यू ने सुपर ओवर से जीता मैच
रतलाम में हो रही महापौर चैम्पियंस ट्रॉफी में रोज तीन मैच हो रहे हैं। पांचवें दिन की स्पर्धा में रिलायबल, फॉर यू और अम्बर टीम विजयी रहीं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महापौर चैम्पियंस ट्रॉफी में 26 मार्च को हुए तीन मैचों में अम्बर, फॉर-यू और रिलायबल टीमें विजेता रहीं। रोमांचक मुकाबले में फॉर-यू को सुपर ओवर में जीत हासिल हुई। इस स्पर्धा में लाखों रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
(खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि)
महापौर चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में किया जा रहा है। टेनिस बाल से हो रही क्रिकेट स्पर्धा 22 मार्च को शुरू हुई थी जो 30 मार्च तक चलेगी। इसके पांचवें दिन तीन लीग मुकाबले हुए। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल मौजूद रहे। अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, झमक भरगट, महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, पार्षद हितेश कामरेड, धर्मेन्द्र रांका, वसीम अली, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, मुबारिक शैरानी, फैय्याज मंसूरी, नगर निगम के उपयंत्री मनीष तिवारी, राजेश पाटीदार, विनोद पाटीदार, शिवम् गुप्ता, ब्रजेश कुशवाह रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और पुरस्कार भी बांटे। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत रूद्र पटेल, नीलेश पटेल, गोपाल जाट, राकेश मिश्रा, अनुज शर्मा आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। अतिथियों को प्रतीक चिह्न भी भेंट किए गए।
(अतिथि फैयाज मंसूरी को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए महापौर मित्र मंडल के नीलेश पटेल, साथ हैं महापौर प्रहलाद पटेल)
अम्बर ने 7 विकेट से जीता मैच
पांचवें दिन पहला मैच ब्रदर्स और अम्बर के बीच हुआ। इसमें ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए अम्बर ने 5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। इस तरह अम्बर ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
मैच टाई हुआ तो सुपर ओवर से हुआ फैसला
दूसरा मुकाबला फॉर-यू वर्सेस शेरानी हुआ। फॉर-यू ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खो कर 110 रन बनाए। जवाब में शेरानी ने भी 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना दिए। इससे मैच टाई हो गया। फैसले के लिए सुपर ओवर डाला गया जिसमें फॉर-यू ने जीत हासिल की।
रिलायबल ने एमपी पुलिस को हराया
तीसरा मुकाबला एमपी पुलिस और रिलायबल के बीच खेला गया। एमपी पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 63 रन बना। टीम के 8 विकेट गिरे। इसके जवाब में रिलायबल ने सिर्फ 6.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए। इस तरह रिलायबल ने 7 विकेट से जीत हासिल की।