पुलिस ने 110 गुंडों की रतलाम शहर के थानों में कराई परेड, सभी को दी चेतावनी- शिकायत मिली तो निकाल दी जाएगी सारी गुंडागर्दी
एसपी के निर्देश पर रतालम शहर के सभी थानों में लिस्टेड 110 गुंडों और बदमाशों की थाने में बुलाकर परेड ली गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्योहार और चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। गुरुवार को शहर के चारों थानों में सूचीबद्ध 110 गुंडों को बुलाकर कर परेड कराई गई। पुलिस ने सभी को चेतावनी दी है कि एक भी शिकायत मिली तो सारी गुंडागर्दी निकाल दी जाएगी।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ां द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को थाने के गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों की गुंडा परेड करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में गुरुवार को एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में रतलाम शहर अनुभाग के चारों थानों पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज 110 गुंडों को थाने पर बुलाकर गुंडा परेड कराई गई।
इस दौरान सीएसपी वारंगे ने सभी थानों पर पहुंचकर लिस्टेड गुंडों, हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की। उन्हें चेतावनी दी गई कि आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान शांति भंग करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी 110 हिस्ट्रीशीटर, गुंडों और बदमाशों को किसी भी अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनने की हिदायत भी दी। इस दौरान इस दौरान स्टेशन रोड टीआई भुवानीराम वर्मा, डीडी नगर के सुरेंद्र गडरिया, आईए थाने के राजेंद्र वर्मा, माणकचौक थाने की प्रीति कटारे अपने-अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। सीएसपी वारंगे ने बताया कि शहर में संदिग्ध गतिविधियों में सक्रिय गुंडों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।