दो डोज पूर्ण-सुरक्षा संपूर्ण : 24 नवंबर को रतलाम जिले में 297 केंद्रों पर 70030 लोगों का होगा वैक्सीनेशन, देखें केंद्रों की लिस्ट

रतलाम में 24 नवंबर को 297 केंद्रों में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान जिले में 70030 लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

दो डोज पूर्ण-सुरक्षा संपूर्ण : 24 नवंबर को रतलाम जिले में 297 केंद्रों पर 70030 लोगों का होगा वैक्सीनेशन, देखें केंद्रों की लिस्ट
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में कोविड-19 वैक्‍सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले में 24 नवंबर को 297 केंद्रों में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान जिले में 70 हजार 30 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। अगर अभी तक दोनों डोज नहीं लगे हैं और पहले डोज को लगे पर्याप्त दिन हो चुके हैं तो दूसरा डोज जरूर लगवाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रतलाम जिले में 24 नवंबर कोविड-19 वैक्‍सीनेशन महा अभियान का आयोजन किया जाएगा। सके लिए जिले में 297 केंद्र बनाए गए हैं जहां 70 हजार 30 टीके लगा एजाएंगे।
किस विकासखंड में कहा लगेगा टीका
आलोट विकासखंड
सिविल हॉस्पिटल आलोट, सीएचसी ताल, अंबेडकर भवन ताल, कृषि उपज मंडी आलोट, कृषि उपज मंडी ताल, सीएचसी खारवा कला, पीएससी बरखेड़ा कला, ग्राम कोटडी  खारवा, निंबाखेड़ी, ग्राम नीम साबदी, भैंसोला, करौंदी, पंथ पिपलोदा, चपला खेड़ी, गुड़भेली, रणायरा, मनुनिया, कल्याणपुरा ,पीपलखेड़ी कराड़िया, इफ्तेखार गंज, ग्राम माखनपुरा, फतेहपुर, ग्राम विसलखेड़ा, गुड्डूखेड़ी, धतरवादा, एरवासा, आनाखेड़ी, खारवा खुर्द, संगाखेड़ा, दौलतपुरा, कसारी चौहान, कसारी हरोड, ग्राम भैंसाना, हमपुरा, आक्याकला, ग्राम मालिया ताल,  करवाखेड़ी, बामनखेड़ी, बरखेड़ा खुर्द, ग्राम जोयम,  ईसामपुर, बदनावरा,  रामपुरिया, धतुरिया, किशनगढ़, ग्राम गर्दा, खजूरीदेवड़ा, मदनपुर, ग्राम जलोदिया, पिपलियापीथा, मल्हारगढ़, ग्राम मालिया लोड जहानाबाद, बेटीखेड़ी, ग्राम कमरिया, गुराड़िया, खेड़ी, ग्राम कमलाखेड़ी और गोयल ग्राम कालूखेड़ा और सुरजाना ग्राम दूधिया बेगुनिया और डेहरी, ग्राम मंडावर, ग्राम बरसी, ग्राम कलसिया, ग्राम नेगरून,लसूड़िया खेड़ी, सेमलिया, ग्राम नापाखेड़ा, कंठारिया, दयालपुरा, ग्राम सुंदरपुरा, दूधाखेड़ी, सालाखेड़ी, थंब गुराड़िया, ग्राम निपानियालीला, भाट बरड़िया, ग्राम तालोद,  डाबरिया,  ग्राम हरियाखेड़ी, निपानिया ताल,  ग्राम कालाखेड़ी, सीपावाड़ा, ग्राम खजूरी सोलंकी, लक्ष्मणपुरा,  भानगढ़ के केंद्रों पर कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा।
बाजना विकासखंड
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना, राजापुरा माताजी, केलकच्छ, चंद्रगढ़,  रायपाड़ा, कुंदनपुर, इमलीपाड़ाकला, रतनगढ़ पीठ, उमरिया, खेरदा, संगसेरा, भड़ानकला, चीरा खदान, बजरंगगढ़, गोदाखेड़ा, ठीकरिया, जामुवनिया, सेलज डामर, बालक छात्रावास रावटी, गढ़ावदिया, तंबोलिया, कोटड़ा, बीलड़ी, नायन, देवला, जामडट, उमर, हरथल, मुंदड़ी का माल, मरगुल, पीएचसी रावटी, मोरटुका पर कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जावरा विकासखंड
पिपलिया जोधा, रोला, कुमारी, असावती, भेसाना, गोंदीशंकर, मार्तंडगंज, गोंदीधर्मासि, धतरावदा, मीनाखेड़ा, झालवा, कलालिया, मुंडलाराम, मोरिया, रिछाचंदा, बंडवा, हाटपिपलिया, पीर हिंगोरिया, ऊनी, बहादुरपुर, लालाखेड़ा, गुर्जर बढ़िया, भाटबढ़िया, हुसैन टेकरी, पाताखेड़ी, भीमाखेड़ी, हिंगोरिया डांडू, नयापुरा, लालियाना,  नगर पालिका टाउन हॉल-1 जावरा, अंबेडकर भवन जावरा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, ग्राम बनवाड़ा, ग्राम रेवास, ग्राम रोजाना, पीएचसी ढोढर, महात्मा गांधी स्कूल जावरा, ग्राम शक्कर खेड़ी, ग्राम पंचायत ढोढर, ग्राम सरसी, ग्राम लोध, ग्राम मांडवी, रामगढ़, गढ़ढ़िया, ग्राम रिंगनोद, ग्राम थाडोडा, ग्राम मार्तंडगंज, ग्राम कंकरवा, ग्राम बड़ोदिया, नगर परिषद बड़ावदा, पीएचसी ढोढर, पीएचसी रिंगनोद, पीएचसी बडावदा, पीएचसी बरडिया गोयल, मेटरनिटी होम जावरा, सिविल हॉस्पिटल जावरा में कोविशील्‍ड का टीका लगाया जाएगा।
पिपलौदा विकासखंड
जनपद पंचायत पिपलौदा, सीएचसी पिपलौदा, प्राथमिक विद्यालय लंबाखोड़ा, ग्राम पंचायत आंबा, ग्राम पंचायत बरखेड़ा, ग्राम पंचायत चिकलाना, ग्राम पंचायत बाकरखेड़ी, ग्राम पंचायत चौरासी बड़ायला, ग्राम पंचायत पिंडवासा, ग्राम पंचायत हतनारा, ग्राम पंचायत जड़वासा, कालूखेड़ा, मामट खेड़ा, माताजी बड़ायला, माऊखेड़ी, नवेली, नांदलेटा, मचून, पंचेवा, रणायरा, प्राथमिक विद्यालय बगिया, ग्राम शेरपुर, सोहनगढ़, बरखेड़ा, श्यामपुरा, सुजापुर, सुखेड़ा, बरगढ़, ऊपरवाडा, हसन पालिया के केंद्रों पर कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा।
रतलाम ग्रामीण विकासखंड
ग्राम बिबडोद, सेमलिया, बरबोदना, रघुनाथगढ़, नायन, नगरा, पीपलखूंटा, सिमलावदा, बिरमावल, लुनेरा, देवरिया, सुजलाना, सूरजपुर, रेन बिलपांक, सरवनखुर्द, कनेरी,चतरी, सागोद, मथुरी, उमरथाना, पीपलखूंटा, मातापाड़ा, धतूरिया, मुंदड़ी, लालगुआड़ी,  धराड़, कांडरवासा, सीखेड़ी, नामली, मेवासा, सनावदा, सुराणा, खरखेड़ी, बड़ोदिया, भल्लीयाबीणा, इसरथूनी, ताजपुरिया, बंजली, नंदलाई, हतनारा, बांगरोद, सिमलावदा खुर्द ,धमोतर, धोलावाड़, प्रीतमनगर, महू, लालगुवाड़ी, गोपालपुरा, राजपुरा, पल्दूना, पंचेड़, सेमलिया, भुवानीपाड़ा, शिवपुर, धामनोद, मलवासा में कोविशील्‍ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
रतलाम शहर विकासखंड
शिवनगर प्राथमिक विद्यालय, कम्युनिटी हॉल गांधीनगर, महर्षि दयानंद वैदिक इंदिरानगर, गुरु रामदास स्कूल विनोबा नगर, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी पूर्व, मॉर्निंग स्टार स्कूल इंदिरा नगर, प्राथमिक विद्यालय बड़बड़, रेडक्रॉस भवन विरियाखेड़ी, बोधी स्कूल डोंगरानगर, मांगलिक भवन सुभाषनगर, आईएमए हॉल राजेंद्रनगर, काश्यप सभागृह सागोद रोड, ईश्वरनगर शासकीय विद्यालय मोहन टॉकीज, राधा कृष्ण स्कूल दीनदयाल नगर, सरस्वती स्कूल अमृतसागर, मोतीनगर प्राथमिक विद्यालय, ज्योति कॉन्वेंट स्कूल बालाजी नगर, माहेश्वरी धर्मशाला कसेरा बाजार, हाकिमवाडटा शहरी स्वास्थ्य केंद्र, अशोक नगर मदरसा, मोतीपुरा मस्जिद के पास मदरसा, दिलीपनगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, जमातखाना शेरानीपुरा, अनाज मंडी मऊ रोड, रामेश्वर मंदिर जावरा रोड, डोसी गांव स्कूल, कालका माता मंदिर पूर्व, एमसीएच भवन, कुरैशी मंडी मदरसा, जिला चिकित्सालय रतलाम सब्जी मंडी सैलाना बस स्टैंड के केंद्रों पर कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा।
रतलाम शहर विकासखंड
एमसीएच भवन पश्चिम, कालका माता मंदिर पश्चिम, आईएमए हाल पश्चिम, कम्‍युनिटी हॉल अलकापुरी पश्चिम के केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
सैलाना विकासखंड
शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सैलाना,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना, जमातखाना सैलाना, कुमावत धर्मशाला सैलाना, कसेरा धर्मशाला सैलाना, ग्राम पंचायत बेरदा,  ग्राम पंचायत सालरापाड़ा, ग्राम पंचायत महापुरा, बोरदा, सांकड़, गुड़भेली, गराड, सेरा, प्राथमिक विद्यालय रीछा, अंडर, शिवगढ़, सरवानिया, चंदेरा, अमरगढ़, कुंडा, प्राथमिक विद्यालय मोरझर, ग्राम पंचायत करिया, प्राथमिक विद्यालय पलवा, प्राथमिक विद्यालय आमला ढोलकला , ग्राम पंचायत आंबापाड़ा, ग्राम पंचायत पुनियाखेड़ी, ग्राम पंचायत कुआंझागर, ग्राम पंचायत खेड़ीकला, ग्राम पंचायत तालाब बोयडी, ग्राम पंचायत भामट, ग्राम पंचायत केलदा, ग्राम पंचायत सकरावदा में कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट नीचे दी गई PDF से डाउनलोड करें

Files