धोखाधड़ी अलग किस्म की ! रतलाम के व्यवसायी से आधी कीमत में AC देने का ऑफर देकर 38 हजार रुपए से अधिक ठगे, पीड़ित ने मंदसौर के थाने में दर्ज कराई शिकायत

रतलाम के एसी-फ्रिज व्यवसायी को आधी कीमत में एसी बेचने का ऑफर देकर ठगने का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने मंदसौर की बी. आर. सन्स की मिलीभगत का आरोप लगाया है।

धोखाधड़ी अलग किस्म की ! रतलाम के व्यवसायी से आधी कीमत में AC देने का ऑफर देकर 38 हजार रुपए से अधिक ठगे, पीड़ित ने मंदसौर के थाने में दर्ज कराई शिकायत
आधी कीमत पर एसी दिलाने के नाम पर व्यवसायी के साथ ठगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम / मंदसौर । शहर के एसी और फ्रिज के एक व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यवसायी के अनुसार एक व्यक्ति ने उन्हें आधी कीमत में एसी बेचने का ऑफर दिया। व्यवसायी ने उसके द्वारा बताई दुकान पर जाकर पुष्टि करने के बाद ऑफर देने वाले को ऑनलाइन भुगतान किया। इसके बावजूद उन्हें एसी नहीं मिले। परेशान होकर व्यवसायी ने मंदसौर शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायकर्ता भवानीशंकर राठौर एवं उनका पुत्र दिव्यांश रतलाम शहर में एसी व फ्रीज का व्यवसाय करते हैं। दिनांक 28 जुलाई 2025 को दिव्यांश के मोबाइल फोन पर 9310368694 नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम विनय बताया। उसने कहा कि उसके पास 3 एसी हैं जिन्हें वह बेचना चाहता है। प्रत्येक एसी की कीमत 30-30 हजार रुपए है जो वह 15-15 हजार दे देगा। उसने बताया कि तीनों एसी मंदसौर में महू-नीमच रोड पर TVS के शोरूम के सामने स्थित BR SONS (बी.आर. सन्स) शॉप पर रखे हैं। वे वहां जाकर एसी देख सकते हैं।

दुकानदार ने एसी दिखाए, भुगतान करने का भी कहा

व्यवसायी दिव्यांश ने अपने ममेरे भाई पवन पिता गोपाल चौधरी को ऑफर देने वाले द्वारा बताई गई शॉप BR SONS पर भेजा, जहां उन्हें एसी दिखाए। वहां यह भी कहा गया कि तीनों एसी विनय के हैं, आप भुगतान कर दें और एसी ले लें। ममेरे भाई पवन ने जब यह बताया तो दिव्यांश ने ऑफर देने वाले विनय नामक व्यक्ति के खाते में दो बार में कुल 38 हजार 700 रुपए ट्रांसफर कर दिए। भुगतान करने के बाद दिव्यांश ने पवन को जानकारी दी और भुगतान होने का प्रमाण दिया।

हमें एसी दिखाने का बोला था, देने का नहीं- दुकानदार

दिव्यांश का आरोप है कि पवन ने भुगतान होने की जानकारी देकर तीनों एसी देने का कहा तो दुकानदार व कर्मचारी मुकर गया। उन्होंने कहा कि विनय ने सिर्फ एसी दिखाने का बोला था जो दिखा दिए, उसने देने का नहीं बोला। पवन ने यह बात दिव्यांश को बताई तो उसने दुकानदार और कर्मचारी से मोबाइल पर बात की लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने मंदसौर शहर थाने पर इसकी लिखित शिकायत की।

दुकान संचालक का अस्पष्ट रुख

उक्त मामले में एसीएन टाइम्स द्वारा बी. आर. सन्स का पक्ष जानने के लिए मोबाइल नंबर 9893000930 पर संपर्क किया गया। कॉल रिसीव करने वाले से अपना नाम बताने का आग्रह किया गया और ट्रू-कॉलर पर उक्त नंबर पर प्रदर्शित होने वाला नाम ‘सिद्धार्थ नाहटा’ सही होने की पुष्टि के लिए भी कहा लेकिन उन्होंने टाल दिया। बताया जा रहा है कि बी. आर. सन्स मंदसौर संसदीय क्षेत्र के व्यापारिक और राजनीतिक घराने (भंवरलाल नाहटा एवं नरेंद्र नाहटा) से संबंधित है।