ये कैसी नेतागीरी ? BJYM के मंडल अध्यक्षों ने रात 2 बजे व्यवसायी के घर में घुसकर की मारपीट, टेंट की उधारी के रुपए मांगने पर हमला करने का है आरोप
भाजयुमो के दो मंडल अध्यक्षों के विरुद्ध पुलिस ने टेंट व्यवसायी से घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । केंद्र से लेकर नगर सरकार तक काबिज भाजपा के अनुसंगिक संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के दो मंडल अध्यक्षों के विरुद्ध औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने रात 2.00 बजे एक टेंट व्यवसायी के साथ घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए व्यवसायी के माता-पिता को भी नहीं बख्शा। आरोपियों ने भी टेंट व्यवसायी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर फरियादी टेंट व्यवसायी मोहित काला (35) की शिकायत पर भाजयुमो के मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष राहुल रांका तथा आम्बेडकर मंडल के अध्यक्ष जयस जाजोरिया के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी मोहित ने पुलिस को बताया कि वह सज्जनमिल क्षेत्र में टेंट और कैटरिंग का काम करता है। करीब सात माह पूर्व होली पर्व के दौरान आरोपी राहुल रांका ने उससे टेंट लगवाया था। वे अन्य टेंट का अन्य सामान भी ले गए थे। इसके 5 हजार रुपए की उधारी बकाया है। मोहित ने कई बार उधारी के रुपए मांगे लेकिन आरोपी ने हर बार टाल दिया। दो दिन पहले मोहित के पिता मोहन जाजोरिया ने राहुल को कॉल कर रुपए चुकाने का कहा तो उसने कहा कि, कल दे दूंगा।
रुपए की जगह मिली मार
मोहित का आरोप है कि मंगलवार रात करीब 2 बजे आरोपी राहुल और जयस साथियों के साथ उसके घर पहुंचे। जैसे ही मोहित ने दरवाजा खोला, आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। उन्होंने लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट की। शोर सुनकर माता-पिता मोहित को बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की। इससे मोहित और उसके पिता के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज जारी है।
टेंट व्यवसायी पर भी मारपीट करने का आरोप
औद्योगिक क्षेत्र थाने में राहुल रांका और जयेश जाजोरिया ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि टेंट व्यवसायी मोहित काला ने खुद उन्हें घर बुलाया था। वे घर पहुंचे तो मोहित ने राहुल और जयेश के साथ मारपीट की। पुलिस ने राहुल और जयेश की शिकायत पर मोहित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।