निधन / श्रद्धांजलि ! CM राइज उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक मंगलसिंह राठौर का निधन, इंदौर के अस्पताल में चल रहा था उपचार
सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय सैलाना के शिक्षक मंगलसिंह राठौर का इंदौर में इलाज के दौरान निधन हो गया। अंतिम संस्कार 26 मार्च को रतलाम में होगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सैलाना स्थित सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक मंगलसिंह राठौर का मंगलवार देर शाम निधन हो गया। उनका इंदौर के निजी अस्पताल में दिल की बीमारी का इलाज चल रहा था।
जानकारी के अनुसार लगभग 55 वर्षीय शिक्षक मंगलसिंह राठौर को तीन दिन पूर्व सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। परिजन उन्हें लेकर डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम लेकर पहुंचे थे। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रैफर किया था। परिजन उन्हें इंदौर ले गए जहां सीएचएल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान मंगलवार देर शाम राठौर का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व उनका बायपास ऑपरेशन भी हुआ था।
पिपलौदा के थे मूलनिवासी
करीबी मित्र शिक्षक गजेंद्र गेहलोत ने बताया कि दिवंगत राठौर मूलतः पिपलौदा के रहने वाले थे और रतलाम के निरालानगर में निवासरत थे। वे सैलाना में सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय में बतौर शिक्षक पदस्थ थे। उनके पिता प्रतापसिंह राठौर रेलवे में स्टेशन अधीक्षक थे जिनका कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। मंगलसिंह राठौर की बेटी ईशिता इंडिगो एयरलाइंस में इंजीनियर हैं जबकि बेटा मृदुलसिंह (मिसी) पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में एक निजी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा है। मंगलसिंह दिलीपसिंह और रूपसिंह राठौर के बड़े भाई थे।
26 मार्च को होगा अंतिम संस्कार
दिवंगत शिक्षक राठौर की अंतिम यात्रा 26 मार्च (बुधवार) को सुबह 11 बजे उनके निरालानगर रतलाम स्थित निज निवास से निकलेगी। यह जवाहरनगर स्थित मुक्तिधाम पहुंचेगी जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। राठौर के निधन का समाचार मिलते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि तकरीबन एक माह में जिले के आदिवासी अंचल में पदस्थ दो शिक्षकों का निधन हृदयघात के कारण हुआ है।