प्यार पर ये कैसे पहरा ? प्रेम विवाह करने पर युवक को पीटा और अपहरण कर ले गए, भाजपा नेता सहित 5 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज, देखें वीडियो...

रतलाम में प्रेम विवाह करने वाले एक युवक को भारी पड़ गया। युवती के परिजन ने उसके साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया। पुलिस के हरकत में आने पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने भाजपा नेता सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

प्यार पर ये कैसे पहरा ? प्रेम विवाह करने पर युवक को पीटा और अपहरण कर ले गए, भाजपा नेता सहित 5 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज, देखें वीडियो...
रतलाम में प्यार पर पहरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लैला-मजनूं हों या शींरी-फरहाद, प्यार करना हर किसी को भारी पड़ा है। रतलाम में भी प्रेम विवाह करने वाले एक युवक को भारी पड़ गया। युवती के परिजन ने युवक को न सिर्फ पीटा बल्कि अपहरण कर के भी ले गए। हंगामा हुआ तो पुलिस हरकत में आई। इससे अपहर्ता युवक को सुनसान इलाके में छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने भाजपा नेता सहित पांच लोगों के विरुद्ध अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जिले के अयाना गांव के वैभव तंवर का बड़ायला चौरासी गांव की युवती से अफेयर था। दोनों ने पिछले दिनों इंदौर के एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। वैभव पत्नी को लेकर गुरुवार को पिपलौदा थाने पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। पुलिस से जानकारी मिलने पर युवती के परिजन थाने पहुंचे और युवती पर साथ चलने का दबाव बनाया। युवती ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। उसने साफ कह दिया कि वह वैभव के साथ ही जाएगी। इसके बाद पुलिस ने युवती को पिपलौदा से वन स्टॉप सेंटर रतलाम भेज दिया।

अगल दिन वैभव परिचितों को लेकर पत्नी से मिलने रतलाम स्थित वन स्टॉप सेंटर पहुंचा कंतु सेंटर के प्रबंधन ने उसे मिलने नहीं दिया। युवती के परिजन को पता चला तो उन्होंने वैभव से बैठकर बात करने के लिए कहा। उन्होंने वैभव को कालिका माता मंदिर परिसर के बगीचे में चर्चा के लिए बुलाया। परिजन कालिका माता मंदिर परिसर पहुंचे और वैभव से कहा कि युवती बयान नहीं बदल रही है। इसलिए तुम ही बयान बदल लो। इससे वैभव ने इनकार कर दिया।

कार के कांच फोड़े, मारपीट कर अपने साथ ले गए

वैभव अपने परिचितों के साथ कार में बैठ कर जाने लगा तभी वहां दो वाहनों से कुछ युवक पहुंचे। उन्होंने उस कार को घेर लिया जिसमें वैभव और परिचित थे। आरपियों ने कार के कांच तोड़ दिए और वैभव व उसके परिचितों से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं वे वैभव को जबरदस्ती अपने वाहन में बैठाकर वहां से भाग निकले। इससे वैभव के परिजन स्टेशन रोड थाने पहुंचे और हंगामा कर दिया। उन्होंने वैभव को छुड़वाने और आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग भी की। सीएसपी हेमंत चौहान ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू की।

वाहन बदला और बंजली बायपास पर ले जाकर छोड़ा

पुलिस के सक्रिय होते ही उधर वैभव का अपहरण करने वालों ने उसे दूसरे वाहन में बैठा लिया। हालांकि बाद में उन्होंने उसे बंजली बायपास पर एक सुनसान इलाके में ले जाकर छोड़ दिया। पता चलने पर पुलिस वैभव को लेकर स्टेशन रोड थाने पहुंची तब उनके परिचित शांत हुए। बाद में वैभव की रिपोर्ट पर पुलिस ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीनदयाल पाटीदार, कपिल पाटीदार, अनुराग पाटीदार सहित पांच नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और अपहरण का केस दर्ज किया। वैभव ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह के नाम का उल्लेख भी किया।

बयान बदलने के लिए धमकाया, वीडियो भी बनाया

वैभव ने मीडिया से पूरा घटनाक्रम बताया। वैभव के अनुसार शादी करने के बाद हम स्थानीय थाने पहुंचे थे। वहां पुलिस ने मेरी पत्नी को मुझसे अलग कर दिया। आज यहां वन स्टॉप सेंटर पर मिलने भी नहीं दिया। युवती के परिजन मुझे अपहृत कर ले गए। रास्ते में वाहन में मारपीट की, बीच में वाहन भी बदल लिया। मारपीट युवती के नाना भेरूलाल पाटीदार, दीनदयाल सहित अन्य ने की। बयान बदलने के लिए धमकाया और दबाव देकर एक वीडियो भी बनवाया कि युवती ने धमकी दी थी इसलिए मैंने शादी की, अब छोड़ रह हूं। वैभव ने कहा कि उसकी पत्नी उसके सुपुर्द की जाए और सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।