नवाचार : अब गूगल फॉर्म पर बताएं अपनी बीमारी, मेडिकल कॉलेज का स्टाफ आपसे खुद संपर्क कर तय करेगा प्री सर्जरी का दिन और समय

रतलाम के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा मरीजों को सर्जरी के लिए एक गूगल फॉर्म तैयार किया है जिसके आधार पर तारीख और समय तय कर बताएगा।

नवाचार : अब गूगल फॉर्म पर बताएं अपनी बीमारी, मेडिकल कॉलेज का स्टाफ आपसे खुद संपर्क कर तय करेगा प्री सर्जरी का दिन और समय
रतलाम के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय ने मरीजों की मदद के लिए तैयार किया गूगल फॉर्म।

एसीएन टाइम्स @  रतलाम । डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) प्रबंधन ने नवाचार किया है। प्रबंधन द्वारा एक गूगल फॉर्म तैयार किया गया है जिसके जरिए मरीज घर बैठे ही अपनी बीमारी साझा कर सकेंगे। कॉलेज स्टाफ खुद संपर्क कर उपचार के लिए दिन और समय नियत कर बताएगा।

संभागायुक्त और मप्र के पूर्व स्वास्थ्य संचालक डॉ. संजय गोयल गत 16 अंगस्त को रतलाम आए थे। तब उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन को मेजर सर्जरी के लिए डेटा संधारण करने के लिए एक गूगल फॉर्म तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसका क्रियान्वयन करते हुए डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता के निर्देशन में महाविद्यालय प्रशासन ने जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव की मदद से एक गूगल फॉर्म तैयार किया है।

यह होगा फायदा

गूगल फॉर्म के माध्यम से आमजन घर बैठे अपनी बीमारी के बारे में महाविद्यालय प्रशासन को बता पाएंगे। महाविद्यालय स्टाफ इसके आधार पर मरीज को कॉल करेगा और प्री-सर्जरी के लिए समय एवं दिन नियत कर सूचित करेगा। इससे मरीज को समय और दिन के लिए परेशान न होना पड़े। गूगल फॉर्म में मरीज अपने आयुष्मान कार्ड का नंबर भी दर्ज कर सकेंगे। इससे क्लेम के दौरान आसानी हो सकेगी। महाविद्यालय प्रबंधन ने उक्त फॉर्म ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करने की अपील की है ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग ले सकें।

आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं

https://forms.gle/HwhQJTFAMBwZFX7A7