मौत की डोर ! कोई प्रतिबंधित चायना डोर एवं नायलॉन डोर बेच या उपयोग कर रहा है तो पुलिस को दें जानकारी, रतलाम पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रतलाम पुलिस ने चायना और नायलॉन डोर से होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए इसे बेचने व उपयोग करने वालों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चायनीज मांझे ने इस रक्षाबंधन पर भी लोगों को नुकसान पहुंचाया। एक महिला सहित चार लोग घायल हुए। इसलिए आप भी अलर्ट रहें और अगर कहीं कोई प्रतिबंधित चायना डोर एवं नायलॉन डोर बेच रहा है अथवा उपयोग कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ऐसा कर के आप अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं।
जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने जिले में चायना डोर (मांझा) तथा नायलॉन डोर (मांझा) बेचना और उपयोग करना प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद लोग बेच भी रहे हैं और इसका उपयोग भी कर रहे है। पतंगबाजी के दौरान चायना डोर (मांझे) से शनिवार को चार लोग घाल हो गए। घायलों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। इनमें बांगरोद निवासी 22 वर्षीय राहगीर जितेंद्र पिता रमेश प्रजापत, सेजावता निवासी 18 वर्षीय समीर, सुभाषनगर निवासी 25 वर्षीय आनंद गोसर व उनकी 23 वर्षीय पत्नी मुस्कान चायनीज मांझे की चपेट में आए। सभी को जिला अस्पताल में जाया गया जहां सर्जरी कर उपचार किया।
इन नंबरों पर दें जानकारी
शनिवार को हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिस पर आप चायना व नायलोन डोर (मांझा) बेचने और उपयोग करने वाले की जानकारी दे सकते हैं।पुलिस द्वारा जारी बयान में आमजन से अपील की गई है कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित चायना डोर (मांझा) तथा नायलॉन डोर (मांझा) का उपयोग पतंग उड़ाने के लिए नहीं करें। यदि कोई अन्य ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कारवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7049162265 या 7049127466 पर जानकारी दी जा सकती है।