RSS के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने ग्राम दर्शन के तहत 103 गांवों में शिवाजी महाराज का 350वां राज्यारोहण वर्ष मनाया, पौधे भी रोपे

आरएसएस का प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण शिविर जावरा में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत बौद्धिक सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

RSS के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने ग्राम दर्शन के तहत 103 गांवों में शिवाजी महाराज का 350वां राज्यारोहण वर्ष मनाया, पौधे भी रोपे
ग्राम दर्शन के दौरान एक गांव में पहुंचे आरएसएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी और साथ है ग्रामीण।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जावरा में लगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रथम वर्ष का शिक्षा वर्ग लगाया जा रहा है। इसमें शामिल विद्यार्थियों ने ग्राम दर्शन गतिविधि के तहत जावरा तहसील के 103 गांवों का अवलोकन किया। इस दौरान शिवाजी महाराज पर बौद्धिक और पौधारोपण भी हुआ।

ग्राम दर्शन के दौरान प्रदेश के उज्जैन और इंदौर संभाग के विभिन्न ग्रामों और नगरों से आए विद्यार्थियों ने गांवों में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यारोहण के 350 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसके लिए पूर्व से ही तैयारी आरंभ कर दी गई थी। प्रत्येक गाँव में एक उत्सव समिति का गठित की गईं जो वर्षभर कार्यक्रम संचालित करेंगी।

इसी क्रम में सभी 103 गांवों में एक साथ सभी समाजों के बंधुओं के मध्य शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित बौद्धिक दिया गया। इसकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए 350 पौधे भी रोपे गए जिनके पालन और संरक्षण की जिम्मेदारी ग्रामीणों द्वारा ली गई।