Step towards Development : जिला जेल रि-डेंसीफिकेशन और गोल्ड कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव एक सप्ताह में होंगे, माणक चौक स्थित स्कूल की जगह मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव

Step towards Development : मप्र हाउसिंग बोर्ड ने जिला जेल रिडेंसीफिकेशन व गोल्ड कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव एक माह में तैयार करने का कहा है।

Step towards Development : जिला जेल रि-डेंसीफिकेशन और गोल्ड कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव एक सप्ताह में होंगे, माणक चौक स्थित स्कूल की जगह मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव
जेल रिडेंसीफिकेशन और गोल्ड कॉम्प्लेक्स निर्माण के प्रस्ताव को लेकर चर्चा करते विधायक चेतन्य काश्यप, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, मप्र हाउसिंग बोर्ड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रबोध पराते व अन्य।

कलेक्टोरेट में विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई चर्चा

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . गोल्ड कॉम्प्लेक्स और जिला जेल की रि-डेंसिफिकेशन योजना के तहत रतलाम में होने वाले विकास एवं विस्तार कार्यों को लेकर कवायद (Step towards Development) फिर शुरू हो गई है। इसे लेकर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में कलेक्टर, जेल विभाग और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों की चर्चा हुई। बैठक में हाउसिंग बोर्ड द्वारा दोनों योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों के प्रस्ताव अगले सप्ताह तैयार करने की जानकारी दी गई।

बैठक में रि-डेंसीफिकेशन योजना के तहत जिला जेल को शहर के बाहर शिफ्ट करने और उसके स्थान पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने के साथ-साथ प्राप्त होने वाली राशि से विभिन्न नवनिर्माण (Step towards Development) करने की योजना पर चर्चा हुई। इसी प्रकार गोल्ड कॉम्प्लेक्स से प्राप्त राशि से किए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। इन योजनाओं के तहत जिला चिकित्सालय का 300 बिस्तरीय अत्याधुनिक भवन बनाने की योजना बताई गई। 1000 सीट का ऑडिटोरियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव भी तैयार करने के लिए कहा गया।

माणक चौक स्थित स्कूल को स्थानांतरित कर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने पर हुई चर्चा

चर्चा के दौरान माणकचौक स्कूल को अन्यत्र स्थानान्तरित कर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला स्कूल बनाने पर बल दिया। स्कूल की जगह मल्टीलेवल पार्किंग बनाने और सार्वजनिक उपयोग हेतु मध्यम व छोटे दुकानदारों का स्थान सम्मिलित करते हुए कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने पर सहमति दी। रि-डेंसीफिकेशन योजना की राशि से बनने वाले अन्य शासकीय भवनों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी बात हुई। हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त दोहरे ने कहा कि अगले हफ्ते प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत कर दिए जाएंगे। इससे इन विकास कार्यों (Step towards Development) को जल्द गति मिल सकेगी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, हाउसिंग बोर्ड इंदौर वृत के उपायुक्त एवं जेल के प्रदेश नोडल अधिकारी यशवंत दोहरे, उज्जैन वृत के उपायुक्त प्रबोध पाराते, कार्यपालन यंत्री निर्मल गुप्ता, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम अभिषेक गहलोत तहसीलदार गोपाल सोनी उपस्थित रहे।

यह भी देखें... Respect for Service : सेवा कार्य व रतलाम के विकास के लिए भाजपा अजजा मोर्चा ने विधायक काश्यप का तीर-कमान भेंट कर किया अभिनंदन