मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होंगे कई आयोजन, कलेक्टर सूर्यवंशी ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की

1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी का एक दिन की वेतन काटने व उद्योग महाप्रबंधक तथा जिला आबकारी आयुक्त को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होंगे कई आयोजन, कलेक्टर सूर्यवंशी ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की
शिकायतें मिलने पर अपसरों को हिदायत देते कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी।

समय सीमा पत्रों की बैठक में अफसरों को दिशा-निर्देश भी दिए

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने आज रतलाम में आगामी 1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर  सूर्यवंशी ने नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन गरिमामय ढंग से होंगे। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना पर विशेष आयोजन होगा। इसके अलावा अन्य आयोजनों में 'एक जिला एक उत्पाद' संबंधी गतिविधियां, खेल एवं सांस्कृतिक आयोजन, ऊर्जा संरक्षण संबंधी कार्यक्रम आदि विविध आयोजनों का समागम रहेगा। नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक दिवस के लिए पृथक-पृथक विषयों पर आयोजन होंगे।

1 नवंबर को होंगे विभिन्न आयोजन

इस दौरान रतलाम शहर के किसी एक मार्ग का नामकरण लाड]ली लक्ष्मी पथ किया जाएगा। लाड]ली हितग्राही, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहेंगे। 1 नवंबर को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजन होगा जहां जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहेंगे। स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित होंगे। सांस्कृतिक आयोजन तथा उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कृत किए जाएंगे, लोक नृत्य आयोजित होंगे।

आबकारी आयुक्त व उद्योग महाप्रबंधक को शोकॉज नोटिस, जिला शिक्षा अधिकारी का कटेगा वेतन

कलेक्टर ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिले के दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इनमें जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा तथा सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव शामिल हैं। ये दोनों ही बैठक में उपस्थितन नहीं रहे। इसके अलावा विगत दिनों मुख्यमंत्री चौहान द्वारा आयोजित वीसी से कनेक्ट नहीं रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।

मंडी से जुड़ी शिकायतों पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कलेक्टर ने बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा भी। उन्होंने साप्ताहिक लक्ष्य तय किया। वे रतलाम कृषि उपज मंडी की व्यवस्थाओं से भी नाखुश हैं। उन्हें मंडी से संबंधित काफी शिकायतें मिल रही हैं। इसके चलते उन्होंने मंडी सचिव को मंडी परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं मंडी का निरीक्षण करेंगे।