रतलाम में ऐसे मना पृथ्वी दिवस : विद्यार्थियों ने रंग और तूलिका की मदद से कैनवास पर उकेरा धरती का दर्द, शपथ लेकर कहा- हम करेंगे इसका का संरक्षण

विश्व पृथ्वी दिवस पर रतलाम के विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कैनवास पर धरती का दर्द और अपनी चिंता प्रदर्शित।

रतलाम में ऐसे मना पृथ्वी दिवस : विद्यार्थियों ने रंग और तूलिका की मदद से कैनवास पर उकेरा धरती का दर्द, शपथ लेकर कहा- हम करेंगे इसका का संरक्षण
विश्व पृथ्वी दिवस पर डॉ. राधाकृष्णन शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी चित्रों के माध्यम से पृथ्वी का दर्द और अपनी चिंता प्रदर्शित करते हुए।

शासकीय राधाकृष्णन हायर सेंकडरी स्कूल और सीएम राइज विनोबा स्कूल में हुई चित्रकाल प्रतियोगिता

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती तप रही है। प्रदूषण और घटते वनों के कारण इसके अस्तित्व ही संकट मंडराने लगा है। इससे वैज्ञानिक और बड़े ही नहीं, बच्चे भी चिंतित हैं। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने रंगों और तूलिका की मदद से कैनवास पर न सिर्फ धरती का दर्द बल्कि अपनी चिंता भी उकेर दी।

अवसर था विश्व पृथ्वी (धरती) दिवस (Earth Day) का। इस खास मौके पर राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग जिला रतलाम द्वारा जन जागरूकता हेतु पर्यावरण हितैषी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को पृथ्वी को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि यदि पृथ्वी को बचाना है तो अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाना होगा। इसके लिए सभी विद्यार्थियों से आम की गुठलियों को एकत्र करने का अभियान प्रारंभ किया जाएगाजो 15 जून को पूर्ण होगा। इसके पश्चात वर्षा ऋतु आने पर अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाए जाएंगे।

मास्टर ट्रेनर गिरीश सारस्वत ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान दें। आनंदक अशोक मेहता ने पृथ्वी को बचाने संबंधित नारे लगवाए गए। मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने राधाकृष्णन विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मिलकर पक्षियों हेतु पेड़ों पर सकोरे रखे गए। प्राचार्य इसरार खान ने पेड़-पौधों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। अतः सभी को पर्यावरण को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयत्न करना चाहिए।   

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान की रतलाम टीम से पुष्पेंद्र सिसौदिया, अशोक मेहता, केतन जोशी, सीमा त्रिवेदी, सुरेंद्र अग्निहोत्री, राखी राठौर, अनीता यादव आदि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ संगीता हाड़ा, राखी राणावत, ज्योति सिलावट तथा स्पोर्ट्स टीचर युगांतर सिंह राठौर का उल्लेखनीय सहयोग रहा। संचालन शिक्षिका मधु परिहार ने किया। आभार प्रदर्शन अनीता यादव ने किया।

चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की जागरूकता

विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सीएम राइज विनोबा स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए चित्रों को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों ने पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान राज्य आनंद संस्थान की जिला समन्वयक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त संस्था की शिक्षिका सीमा आग्निहोत्री मौजूद रहीं।