IPS की पदस्थापना : वरुण कपूर महानिदेशक जेल और रविकुमार गुप्ता विशेष पुलिस महानिदेशक रेल बने

प्रदेश के पांच आईपीएस को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है। आदेश 1 अगस्त से प्रभावशील हो जाएगा।

IPS की पदस्थापना : वरुण कपूर महानिदेशक जेल और रविकुमार गुप्ता विशेष पुलिस महानिदेशक रेल बने
वरुण कपूर, महानिदेशक- जेल, मप्र।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मप्र के गृह विभाग ने चार आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी वरुण कपूर को नई जिम्मेदारी दी गई है। उनकी सेवाएं जेल विभाग को सौंपी गई हैं। वे अब महानिदेशक जेल होंगे। अभी वे आरएपीटीसी इंदौर में विशेष पुलिस महानिदेशक पद पर सेवाएं दे रहे थे।

इसी प्रकार 1996 बैच के मो. शाहिद अबसार अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन एवं भर्ती) पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरई तथा संचालक मप्र पुलिस अकादमी भौंरी आतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। अभी वे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी में थे। 2010 बैच के मो. यूसुफ कुरैशी को भी नई पदस्थापना दी गई है। उप पुलिस महानिरीक्षक सायबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल रहे कुरैशी अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के उप पुलिस महानिरीक्षक होंगे।

2006 बैच के अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक बिसबल इंदौर रेंज चंद्रशेखर सोलंकी को पुलिस महानिरीक्षक आरएपीटीसी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं 1993 के आईपीएस अधिकारी रविकुमार गुप्ता को विशेष पुलिस महानिदेश रेल पुलिस मुख्यालय पदोन्नत किया गया है। गुप्ता अभी इसी विभाग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक थे।