इस मौन में बड़ा संदेश : भाजपा ने मौन रहकर किया विभाजन की विभीषिका का स्मरण, ...ताकि हमें होता रहे अहसास कि हमें यह आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई

भाजपा ने विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस निकाला। इस मौके पर पोस्ट ऑफिस में प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इस मौन में बड़ा संदेश : भाजपा ने मौन रहकर किया विभाजन की विभीषिका का स्मरण, ...ताकि हमें होता रहे अहसास कि हमें यह आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई
विभाजन विभीषिका दिवस पर निकले मौन जुलूस का नेतृत्व करते विधायक चेतन्य काश्यप और विधायक दिलीप मकवाना ।

विधायक चेतन्य काश्यप और दिलीप मकवाना ने किया नेतृत्व मौन जुलूस का नेतृत्व,
मुख्य डाकघर परिसर में प्रदर्शनी भी देखी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हम आजादी का जश्न तो मना रहे हैं लेकिन हमें यह भी याद रखना है कि यह हमें ऐसे ही नहीं मिल गई। इसके लिए हमारे हजारों और लाखों वीर सपूतों ने कुर्बानियां दी हैं। आजादी तो मिली लेकिन इसके साथ ही हमें विभाजन का दंश भी मिला जिले कभी भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा ने इसी के मद्देनजर विभाजन विभीषिका दिवस मनाया। भाजपा के साथ जुलूस के रूप में शहर में निकले लोगों ने मौन रहकर भी लोगों को बड़ा संदेश और विभाजन की विभीषिका का स्मरण  किया।

विभाजन विभिषिका दिवस के अवसर पर रतलाम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सैलाना बस स्टैंड स्थित मुख्य डाक घर परिसर से आरंभ हुआ। शहीद चौक पहुंचकर समाप्त हो गया। जुलूस का नेतृत्व विधायक चेतन्य काश्यप और दिलीप मकवाना सहित अन्य ने किया। मौन जुलूस कार्यक्रम के प्रभारी जयवंत कोठारी, राजेन्द्र पाटीदार एवं कीर्तिशरण सिंह ने बताया कि विभाजन विभीषिका दिवस पर मुख्य डाकघर परिसर में देश विभाजन के दौरान समाचार पत्रों मे प्रकाशित लेख आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। जुलूस से पूर्व भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

ये हुए शामिल

जुलूस में जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, जिला मंत्री सोना शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, सह प्रभारी नीलेश बाफना, जिला भंडार प्रमुख दशरथ पाटीदार, महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य अनीता कटारिया सहित भाजपा के जिला, मंडल एवं मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल हुए।