जिला प्रभारी मंत्री भदौरिया ने अंकुर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 वायुदूतों को प्राणवायु अवॉर्ड से किया सम्मानि

जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया रविवार को रतलाम आए। इस एक दिनी प्रयास के दौरान वे विभन्न कार्यक्रम मों शामिल हुए। उन्होंने जिला मुख्यालय पर अंकुर अभियान में उतकृष्ट कार्य के लिए 23 लोगों को सम्मानित किया। जावरा में क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी शामिल हुए।

जिला प्रभारी मंत्री भदौरिया ने अंकुर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 वायुदूतों को प्राणवायु अवॉर्ड से किया सम्मानि
अंकुर अभियान में उत्कृष्ट काम करने पर सम्मानित करते प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया। समीप है विधायक चेतन्य काश्यप, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी।

एसीएन टाइम्स @ मार्च । रतलाम भ्रमण पर आए जिले के प्रभारी मंत्री ओ. पी. एस. भदोरिया ने रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में अंकुर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्राणवायु अवॉर्ड से संम्मानित किया। इस दौरान 23 लोगों को यह सम्मान दिया गया। आयोजन के दौरान शहर विधायक चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी श्यामसुन्दर शर्मा, मनोहर पोरवाल, अशोक पोरवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री भदौरिया ने सम्मानित व्यक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कई नवाचार एवं अभिनव प्रयोग जनहित में किए जाते हैं। मुख्यमंत्री कार्य प्रारंभ करते हैं तो लक्ष्य शत-प्रतिशत अर्जित किया जाता है। पर्यावरण तथा प्रकृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सतत पौधारोपण किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने आग्रह किया कि जिले में जो भी पौधारोपण किया गया है उसका संरक्षण किया जाए, पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकार ग्रहण करें। सभी नागरिक पर्यावरण हितैषी आयोजनों में शत-प्रतिशत सहभागिता निभाएं।

संचालन ग्रामीण आजीविका मिशन के हिमांशु शुक्ला ने किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार एवं सुनील पाटीदार, अपर कलेक्टर एम. एल. आर्य, एसडीएम राजेश शुक्ला, सीएसपी हेमंत चौहान, जिला पंचायत के हिमांशु शुक्ला, महेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

जावरा : पौधा रोपा, रक्तदान शिविर में भी शामिल हुए

प्रभारी मंत्री ओ. पी. एस. भदौरिया ने जावरा सर्किट हाउस पर नागरिको से मुलाकात की एवं पौधारोपरण किया। इस अवसर पर के.के. सिंह कालूखेड़ा तथा अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक उपस्थित थे।

मंत्री भदौरिया जावरा सिविल अस्पताल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (महिला) तथा रेडक्रॉस सोसायटी जावरा के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर पहुंचे। उन्होंने कहा हमारी बहनें परोपकार एवं समाज हितैषी कार्यों में सदैव आगे रही हैं। रक्तदान ऐसा कार्य है जिससे जीवन सुरक्षा मिलती है। सभी इस प्रकार के परोपकारी कार्यों में योगदान देते रहें, सहभागिता से कभी पीछे नहीं हटें।

शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा, के. के. सिंह कालूखेड़ा तथा क्षत्रिय महासभा के सदस्यगण उपस्थित थे।

गढ़ कैलाश मंदिर पहुंचकर दर्शन किए, सर्किट हाउस में नागरिकों से मिले

प्रभारी मंत्री ने शहर के गढ़ कैलाश मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान गढ़ कैलाश सेवा समिति ने प्रभारी मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री, एसडीएम राजेश शुक्ला आदि उपस्थित थे। इसके बाद रतलाम सर्किट हाउस में स्थानीय गणमान्य नागरिकों तथा आमजन से मुलाकात की। शहर तथा जिले के विकास पर चर्चा की ।

इब्राहीम शेरानी के पिता की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की

मंत्री भदौरिया ने शेरानीपुरा में इब्राहीम शेरानी के निवास पहुंचे। यहां शेरनी के पिता की मृत्यु पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दीष शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उपस्थित शहर विधायक काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, श्यामसुंदर शर्मा ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। एसडीएम राजेश शुक्ला व मुबारिक शेरानी उपस्थित थे।