खेल चेतना मेले के लिए अब तक 98 स्कूलों ने की सहभागिता, आयोजन समिति और संयोजकों ने की तैयारियों की समीक्षा
रतलाम में खेल चेतना मेला आयोजन समिति पदाधिकारियों और खेल संयोजकों ने खेल मेले की तैयारियों की समीक्षा की। खेल मेला 20 दिसंबर को शुरू होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में 20 से 23 दिसंबर तक खेल चेतना मेला आयोजित होगा। मेले की तैयारी को मूर्त रूप देने के लिए आयोजन समिति, खेल सलाहकार, संयोजक, सहसंयोजकों के साथ ही खेल प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसमें अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई। शुभारंभ अवसर पर निकलने वाली रैली सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि इस बार 98 स्कूलों ने अब तक सहभागिता की है। अन्य स्कूलों की प्रविष्टियां भी आना शेष हैं। शुभारंभ अवसर पर कॉलेज ग्राउंड से खेल जागृति रैली का शुभारंभ होगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पर पहुंचेगी, यहां इसका समापन होगा। सचिव जैन ने समस्त अभिभावकों, स्कूल संचालक व प्राचार्यों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित कर मैदान तक लाए। खेल मेले में इस बार 7 हजार से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। बैठक में मैदानों को समय पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने की बात कही। समिति सचिव जैन ने बताया कि इस बार शतरंज प्रतियोगिता लॉ कॉलेज के स्थान पर रोटरी हॉल में आयोजित होगी।
टेनिस बाल से होंगे बालिका क्रिकेट के मुकाबले
बता दें कि, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में खेल चेतना मेला आयोजित होगा। खेल मेला में इस बार विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बालिका क्रिकेट रहेगा, जो कि टेनिस बॉल से होगा। साथ ही जिस विद्यालय के सर्वाधिक खिलाड़ी खेल चेतना मेला के खेलों में भागीदारी करेंगे, उन्हें विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
ये उपस्थित रहे बैठक
बैठक में क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, अजीत छाबड़ा, राकेश शर्मा, आर. सी. तिवारी, अखिलेश गुप्ता, हरीश चांदवानी, संजय वशिष्ठ, गुलाम मोहम्मद, जगदीश श्रीवास्तव, प्रभाकर राव, शरद अग्रवाल, उमंग पोरवाल, राजा राठौड़, अमरीक राणा, भूषण व्यास, मणीन्द्र तिवारी, जितेंद्र धूलिया, जितेंद्र राणावत, कृष्ण गोपाल तिवारी, प्रद्युम्न मजावदिया, दिनेश जैन, पवन सिंदल, नीलेश खण्डारे, अर्जुन सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
